ऋषिकेश।
11 से 14 आयु पुरुष वर्ग में अंकित सेमवाल और महिला वर्ग में निकिता पाल विजेता रहे। 14 से 17 आयु पुरुष वर्ग में विपिन और महिला वर्ग में आयुषी टंडन ने बाजी मारी। 17 से 21 आयु पुरुष वर्ग में परमिन्दर और महिला वर्ग में अर्चना भंडारी विजेता रहे। 25 से 35 आयु महिला वर्ग में भारती ने जीत दर्ज की। 8 से 11 आयु पुरुष वर्ग में अतुल सिंह और महिला में सोनी पासवान विजेता बनीं। प्रतियोगिता में देहरादूनए हरिद्वारए पौड़ीए पिथौरागढ़ए ऊधम सिंह नगरए नैनीतालए अल्मोड़ाए रुद्रप्रयागए हल्द्वानी और उत्तरकाशी की टीमों ने प्रस्तुति दी। इस मौके पर योगाचार्य रूपचंदए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित भट्ट, अरविन्द कुमार कोटनाला, पौड़ी जिला अध्यक्ष डा राजे नेगी, सुरेन्द्र प्रसाद रयाल, मुक्तिपथ सतपथी, संदीप कुमार, ओमप्रकाश, महेश शुक्ला, मीना रावत, चंद्रेश्वरी नेगी, मनोज रतूड़ी, पवन पाटनी, मोनिका, अंजू रतूड़ी, वीरेन्द्र नौटियाल, रमेश लिंगवाल, रितु पुंडीर, आरती पंवार, बीना रयाल आदि मौजूद रहे।
योग को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए लाएंगे प्रस्ताव
रविवार को पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने उत्तराखंड राज्य योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी योग की राजधानी है। देश.विदेश से लोग ऋषिकेश में योग व अध्यात्म को सीखने के लिए आते है। आज पूरे विश्व में योग महोत्सव मनाये जाते है। ऐसे में योग के क्षेत्र में कॅरिअर की असीम संभावनाएं है। उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार योग को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है।
पुस्तक का विमोचन
कार्यक्रम में आटोनामस कालेज में अग्रेंजी के सहायक प्रोफेसर डा सतेन्द्र कुमार की पुस्तकों का भी विमोचन किया गया। पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने अग्रेंजी में रचित पुस्तक इंग्लिश लैंगवेज फार यूजी स्टूडेंट, इंग्लिश कम्यूनिकेशन फार यूजी स्टूडेंट, इंग्लिश ग्रामर फार यूजी स्टूडेंट सभी एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी अंडर सीबीसीएस का विमोचन किया।