ऋषिकेश योग नगरी ई रिक्शा ऑटो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को विधानसभा चुनाव में सहयोग और समर्थन देने का ऐलान किया है।
इस अवसर पर सीमा डेंटल कॉलेज के पास आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से व प्रदेश सरकार द्वारा जिस प्रकार से ऋषिकेश के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई है उससे प्रभावित होकर अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को दे रहे हैं।
एसोसिएशन के सदस्य संजय शर्मा ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल आम लोगों के दुख सुख के साथी हैं और बेदाग छवि होने के कारण ई रिक्शा ऑटो एसोसिएशन अपना समर्थन दे रहे। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्य संजय शर्मा, प्रवेश राजपूत, कुलदीप पांडे, धर्मेंद्र पाल, सनोज, बबलू, ऋषिपाल, रामू, अरविंद चौधरी, सुंदरी कंडवाल, रमेश चंद शर्मा, रजनी बिष्ट, निर्मला उनियाल आदि उपस्थित रहे।