नंदू फॉर्म क्षेत्र में गैसपाईप डालते वक्त क्षेत्र के नाले में मलबा भरने से नाला चैक हो गया। स्थानीय पार्षद की सूचना पर मेयर अनिता ममगाई ने मौका मुआयना कर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को तलब कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस संदर्भ मे कार्यदायी संस्था को यथास्थिति बनाने के निर्देश मेयर अनिता द्वारा दिए गये हैं।
मेयर अनिता ममगाईं नंदू फॉर्म क्षेत्र पहुंची। जहां उन्होंने गैस पाइपलाइन डाले जाने के बाद मलबा भरने से चैक हुए नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में मेयर द्वारा कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को मौके पर तलब कर लिया गया और उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान तमाम आवश्यक तकनीकी बातो का पूरा ख्याल रखा जाए ताकि क्षेत्र मैं जनजीवन किसी भी तरीके से प्रभावित ना हो। बताया कि लंबे अरसे तक नंदू फॉर्म क्षेत्र का यह नाला क्षेत्रवासियों के लिए जलभराव की प्रमुख समस्या बना हुआ था, जिसे निगम प्रशासन ने एनएच की अनुमति के बाद खुलवाया था।
गैस पाइप लाइन डालने के कार्य के चलते नाला चैक हुआ है। निगम द्वारा डलवाये गए पाइप भी इस निर्माण कार्य के चलते बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसको देखते हुए कार्यदाई संस्था को जल्द से जल्द यथास्थिति बनाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जेई सीपी सिंह, जेई उपेन्द्र गोयल, जेई तरुण लखेड़ा, स्थानीय पार्षद राधा रमोला, विजय बडोनी, विजेंद्र मोगा, हैप्पी सेमवाल, राकेश पाल आदि मौजूद रहे।