रात 10 बजे के बाद भी बज रहे डीजे

ऋषिकेश।
मार्च का महीना परीक्षाओं से भरा हुआ है। सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक हैं। आजकल छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इन दिनों छात्र देर रात तक रिवीजन करने और एक्सपर्ट के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में देर रात तक बजने वाले डीजे के गाने उनकी तैयारियों में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। रात में ट्रैफिक और अन्य शोरगुल कम होने से डीजे की आवाज और तेज सुनाई देती है।
देहरादून जिले में रात 10 बजे के बाद डीजे पर बजने पर पाबंदी है। बावजूद शादी व अन्य समारोहों में देर रात तक डीजे बजाना आम बात हो गई है। पुलिस प्रशासन भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे रात को डेढ़-दो बजे तक डीजे बजाया जा रहा है। मार्च माह में शादियों के कई मुहुर्त है। ऐसे में देर रात तक डीजे बजने से छात्रों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

देर रात तक डीजे बजने की शिकायत किसी ने नही की है। वैसे भी रात दस बजे के बाद डीजे बजाना प्रतिबंधित है। पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिये जायेंगे।
वृजेश कुमार तिवारी एसडीएम ऋषिकेश।