देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के घर के बाहर लोगों का बड़ा हुजुम उमड़ा है। ये लोग ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने से नाराज बताये जा रहे है और टिकट बदलने की मांग कर रहे है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि हरीश रावत ने कुछ बड़े नेताओं को घर के अंदर बुलाकर बात भी की। लेकिन ऋषिकेश से आये नेताओं के सुर बदल नही रहे है। करीब 30 से 35 गाड़ियों में भरकर आये ये नेता हाईकमान तक अपनी बात पहुंचाने का रावत पर दबाब बना रहे है। सूत्रों के अनुसार, कल प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव के आने की खबर आ रही है। जिसके बाद कार्यकर्ताओं से बात की जायेगी। खबर लिखे जाने तक सभी कार्यकर्ता हरीश रावत के घर के बाहर डटे हुए थे।