समाजवादी पार्टी, उत्तराखण्ड के प्रदेश कार्यालय पर आज ऋषिकेश विधानसभा चुनाव के साथ जनपद देहरादून की समस्त विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई।
इस मौके पर प्रदेश सचिव व प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अतुल यादव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान ने प्रदेश संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सपा प्रदेश की सभी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं। सपा नेताओं से लोगों के बीच जाने और पार्टी की नीति रीति से लोगों को जानकारी देने की बात कही। इस मौके पर जिला अध्यक्ष आलोक राय, प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित यादव मौजूद रहे।