उजपा नेता और ऋषिकेश विधानसभा से प्रत्याशी कनक धनाई ने आज हरिपुरकलां और रायवाला में जनसम्पर्क कर वोट मांगा। वहीं, रुसा फार्म और आवास विकास में जनसभा की।
इस दौरान कनक धनाई ने मौजूदा व्यवस्था पर कई सवाल पूछे और ऋषिकेश विधानसभा की समस्याओं की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने मौजूदा विधायक को सबसे नकारा विधायक बताया। कनक धनाई ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में लगातार 15 वर्षो से एक ही विधायक चुन कर गया हो तब भी विधानसभा में मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हो तो हमें समझना चाहिए कि हमारा जनप्रतिनिधि कैसा है।
युवाओं के प्रति उनके एजेंडे और विकास के प्रति अपनी सोच को कनक धनाई ने सबके सामने रखा। कहा कि आज युवा परिवर्तन मांग रहा है। ऐसे में आपका एक वोट इस अव्यवस्था पर भारी चोट कर सकता है।