ऋषिकेश।
मंगलवार को कैलाशगेट स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान सुबोध उनियाल ने तीन चौथाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया। साथ ही सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ चलाई जा रही अफवाहों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए भी चेताया।
सुबोध उनियाल ने 2012 से 2017 तक के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में 2500 करोड़ के विकास कार्य कराने का दावा किया। साथ ही रावत सरकार के भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन और ग्रामीण क्षेत्रों का शहरीकरण कराना उनकी प्राथमिकता है। पलायन रोकना और रोजगार के अवसर पैदा करना उनकी प्राथमिकताओं में हैं।
उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में संविदा नियुक्ति को हटाकर लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्ति करने पर जोर दिया। साथ ही नरेन्द्रनगर में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना करने की बात भी कही। मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह नेगी, चन्द्रवीर पोखरियाल, नगर पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, मंडल अध्यक्ष राकेश सेंगर, सुरेन्द्र कुड़ियाल, विनोद कुकरेती, दीपक भटट, नलिन भटट, मदन सिंह रावत आदि मौजूद थे।