कोतवाली पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के दौरान आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करते हुए, पूजा सामग्री, मोबाइल, बिस्तर, इजी डे, गाड़ियों की सजावट व मोटर रिपेयरिंग की दुकान खोलने पर छह संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान छह दुकानें संचालित हो रही थी। उनके खिलाफ मुकदमें की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि मुकदमा वंशिक मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के संचालक बलराम पुत्र रविन बैरागी निवासी मायाकुंड ऋषिकेश, निसार बिस्तर भंडार के संचालक निसार अहमद पुत्र मोहम्मद अनवर निवासी भरत मंदिर मार्ग ऋषिकेश, राम सिंह एंड संस के संचालक विजय कुमार पुत्र राम सिंह निवासी गली नंबर 7 प्रसाद हॉस्पिटल के सामने ऋषिकेश, इजी डे के संचालक मुकेश प्रसाद पुत्र रमेश चंद निवासी गली नंबर 14 आदर्श ग्राम ऋषिकेश, पूजा सीट कवर व कार श्रंगार के संचालक शेखर श्रीवास्तव पुत्र बलदेव श्रीवास्तव निवासी गली नंबर 2 गंगा नगर ऋषिकेश और आरके सुरी एंड कंपनी के संचालक प्रवीण कुमार पुत्र ब्रहम पाल निवासी गली नंबर 4 मॉडर्न स्कूल के पास ऋषिकेश के खिलाफ किया गया है।