सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन पर कांग्रेस ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने सैन्यधाम का नाम जनरल रावत के नाम पर रखने की मांग राज्य सरकार से की।
गुरुवार को दून रोड पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेसियों ने जनरल रावत के निधन पर शोक जताया। खरोला ने कहा जनरल रावत का निधन देश और विशेष रूप से उत्तराखंड के लिए अपूर्णीय क्षति है। कहा कि उत्तराखंड बोर्ड के पाठ्यक्रम में जनरल रावत के देश के प्रति योगदान को शामिल किया जाए। मौके पर सुधीर राय, मदन मोहन शर्मा, अरविन्द जैन, भगवान सिंह पंवार, मधु जोशी, राजेन्द्र गैरोला, उमा ओबराय, अशोक सडाना, जितेन्द्र पाल पाठी, जतिन जाटव, अभिषेक शर्मा, जयपाल सिंह, जीतेन्द्र यादव, सोनू पाण्डेय, एकांत गोयल, राहुल पाण्डेय आदि मौजूद रहे।