ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक समेत नायब तहसीलदार के खाली चल रहे पदों को भरने की मांग बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने प्रशासन से की है। बताया कि महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती नहीं होने से जनहित से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण और महामंत्री सुनील नवानी के नेतृत्व में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी से मिला। उन्हें ज्ञापन सौंपकर अगवत कराया कि ऋषिकेश तहसील में राजस्व उप निरीक्षक के 7 पद सृजित हैं, लेकिन वर्तमान में चार राजस्व उप निरीक्षक ही तैनात हैं, तीन पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं। यही नहीं नायब तहसीलदार की भी पिछले तीन महीने से तैनाती नहीं हो सकी है।
राजस्व उपनिरीक्षकों की संख्या कम होने के कारण वादों में राजस्व वाद, दाखिल खारिज वाद एवं प्रार्थना पत्रों पर रिपोर्ट नहीं लग रही है। नायब तहसीलदार का पद रिक्त होने के कारण नायब तहसीलदार न्यायालय में ग्राम खडकमाफ के दाखिल खारिज नहीं हो पा रहे हैं, इससे वादकारी एवं अधिवक्ताओं को काफी परेशानी आ रही है। जनहित में खाली पदों पर नियुक्ति जरूरी है। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मौके पर बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष पुष्कर बंगवाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सेमवाल, अधिवक्ता रमाशंकर, शीशपाल तोपवाल, राजेश मोहन, ऋषि अंथवाल आदि रहे।