स्पीकर साहब, आपकी विधानसभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे अतिक्रमण के नाम पर परेशान कर रहा है। एनएच वैध भवन स्वामियों को भी अवैध बताने में तुला हुआ है, जबकि इन वैध भवन स्वामियों को पूर्व में ही इसी विभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। विभाग ने भवन का मानचित्र भी स्वीकृत है। यह बात प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात के दौरान कही।
प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने एनएच अधिकारियो के मनमाने रवैये की जानकारी दी। कहा कि भवन स्वामियों, दुकानदारों, पेट्रोल पम्प धारकों को अतिक्रमणकारी कहा जा रहा है, जबकि इन लोगो के पास पूर्व में इसी विभाग की ओर से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र है तथा भवन मानचित्र संबंधित विभाग से स्वीकृत है। जिसे वर्तमान अधिकारी नहीं मान रहे हैं।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने फोन कर अधिकारियो को बिना व्यापारियांे से वार्ता के अग्रिम कारवाई न करने के निर्देश दिए है।
मुलाकात करने वालों में नगर महामंत्री ललित मोहन मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, कार्यकारी नगर अध्यक्ष संजय व्यास, युवा जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया, प्रदीप कुमार, शेखर आदि उपस्थित रहे।