ऋषिकेश।
बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने जिलाधिकारी देहरादून से जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी और फौजदारी के आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग उठाई है। बार एसोसिएशन ने गुरुवार को जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। इसमें जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी और फौजदारी के रिक्त पदों पर आवेदन की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सजवाण ने बताया कि 22 अक्तूबर से दो नवंबर के बीच अधिकांश दिन अवकाश रहा। साथ ही अधिवक्तागणों के कार्य से विरत रहने के कारण योग्य अधिवक्ता आवेदन नहीं कर पाए।
एसोसिएशन को भी अभी तक विज्ञप्ति की प्रतिलिपि प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए रिक्त पदों पर आवेदन को कम से कम दस दिनों का समय बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने बढ़ाए जाने वाले समय की सूचना भी एसोसिएशन को भेजने का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में महासचिव नरेश शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश कंडवाल, संयुक्त सचिव आशुतोष डिमरी, कोषाध्यक्ष अजय सिंह वर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष अभिषेक प्रभाकर, शशि गौनियाल आदि शामिल हैं।