कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यता अभियान व संगठनात्मक चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस संख्यात्मक चुनाव की तैयारिया पूरे जोर से है जिसमें अभी 15 अप्रैल तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है उसके पश्चात संख्यात्मक पदाधिकारियों का चुनाव होगा। उसी के तहत आज रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को कांग्रेस की सदस्य अभियान से जोड़ा जाएगा। इस अभियान के तहत बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें डिजिटल सदस्यता के माध्यम से बूथ से लेकर ब्लॉक तक नए सदस्यों को जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा।
रमोला ने कहा की कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है इसमें लोकतांत्रिक तरीके से ही अध्यक्ष और कार्यकारिणी चुनाव होंगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल व जिला महामंत्री गोकुला रमोला ने कहा की रायवाला ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्राम सभा में कैंप लगाकर नए सदास्य को जोड़कर संगठन को मजबूत करेंगे।
बैठक मैं पूरण चन्द रमोला, रूकम पंवार, सूरत सिंह रांगढ, रवि राणा, जगबीर, पूरन चंद रमोला, हरभजन सिंह चौहान, विजय सिंह बिष्ट, कमल रावत, धीरज थापा, संदीप खंतवाल, अंशुल त्यागी, अलका छेत्री, दीपा चमोली, राकेश कंडियाल, जगवीर नेगी, संजय पोखरियाल, प्रकाश पांडे, यशपाल चौहान, मुकेश मनोडी, सुनील जुगरान, आशीष कंडवाल, कुंवर सिंह नेगी, दीपक नेगी आदि मौजूद रहे।