ऋषिकेश।
बुधवार को ऑटोनॉमस महाविद्यालय में छात्रसंघ समारोह का शुभारम्भ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर उपाध्याय, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास रावत व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना देवा श्री गणेशा के साथ हुई। छात्रा आयुषी चौहान ने जलते दिए गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्द कर दिया। छात्र शिवम अरोड़ा की हिप-हॉप प्रस्तुति ने छात्रों को खूब झुमाया। छात्र फरमान ने चांद छुपा बादल में गीत गाया,तो हर्षित बडोला ने फ्री-स्टाइल डांसकर खूब तालियां बटोरी। छात्र गोपाल ने गिटार की धुन पर तुझे सब है पता मेरी मॉ गीत प्रस्तुत किया। छात्रा राधिका सेमवाल ने तेरी ओर चलने लगी, शालिनी ने मैने हर गली फूलों से सजा रखी है। दीपक चमोली ने लाई वी न गई गीत गाकर समारोह में समा बांधा। जबकि शिवा शर्मा के गीत ने सबको चकित कर दिया। आर्यन छात्र संगठन संरक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट, हिमालयन अस्पताल के संस्थापक स्वामीराम के पुत्र मोहित कुमार, कांग्रेस नगर कार्यवाहक अध्यक्ष शिवमोहन मिश्रा, शूरवीर सिंह भण्डारी, विवेक तिवारी, दीपक रावत, डॉ.एमपी नगवाल, प्रदीप राणा, भूपेन्द्र गिरी महाराज, डॉ. राजेश नौटियाल, डॉ. अनीता रावत, डॉ. अल्पना जोशी, डॉ. वीएल गुप्ता, डॉ. डीसी गोस्वामी आदि उपस्थित थे।