कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने जनसम्पर्क कर जुटाया समर्थन

ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने चोपड़ा फार्म में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया वहीं हरिपुर कला में बैठक कर कार्यकर्ताओं व मतदाताओं से समर्थन जुटाया। छिद्दरवाला, साहब नगर, खैरी खुर्द, इंदिरा नगर, प्रगति विहार, कुमारवाडा सहित कई क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर जयेंद्र रमोला ने कहा कि आम जनमानस से कांग्रेस को भरपूर प्यार आर्शीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। यह दर्शाता है कि प्रदेश और विधानसभा ऋषिकेश में लोग परिवर्तन चाहते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर उत्तराखंड में परिवर्तन करने को तैयार हैं।
रमोला ने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में कांग्रेसजन मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। कार्यकर्ता भारी बारिश और कड़ाके की ठंड में जनसंपर्क कर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। निश्चित ही कार्यकर्ताओं की मेहनत सफल होगी और आगामी विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश में परिवर्तन तय हैं।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि कांग्रेस बहुमत से जीत दर्ज करेगी और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है लोगों का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है, कांग्रेस एकजुट होकर ऋषिकेश और प्रदेश में चुनाव लड़ रही है।
जनसंपर्क में डॉ के एस राणा, विजय पाल रावत, संजय पोखरियाल, राजेन्द्र पोखरियाल, शिवम चंदेल, धीरज थापा गोकुल रमोला, मनोज गुसाईं, रवि कुमार, आशुतोष बेलवाल आदि मौजूद रहे।