मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नितिन सिंह रावत ने लिस्ट्राबाद में सड़क की समस्या से परेशान ग्रामीणों की समस्या जानी।
उन्होंने ग्रामीणों के बीच पहुंच कर सभी की समस्या को बारी-बारी से सुना। ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर उन्होंने सड़क समस्या को गंभीर पाया। उन्होंने ग्रामीणों को जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से सड़क निर्माण कराए जाने का वादा किया।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला से मुलाकात की और मौके पर उनका स्वास्थ्य हाल जाना और हर समय मदद का आश्वासन भी दिया। बुजुर्ग महिला का उन्होंने आशीर्वाद भी प्राप्त किया।