सीएम ने की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

देहरादून।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को बीजापुर हाउस में समाज कल्याण तथा महिला व बाल कल्याण विभागों द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा संचालित योजनाओं के समयबद्ध प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिये। मुख्यमंत्री रावत ने निर्देश दिये कि देहरादून के पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को दूध वितरण की योजना को प्रभावी ढंग से पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ लागू किया जाय। ईसीडीसी के अन्र्तगत केन्द्र पोषित बाल विकास योजनाओं हेतु केन्द्र से अवशेष राशि उपलब्ध करने के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किया जाय।
102
राज्य सरकार द्वारा संचालित नन्दा देवी और गौरा देवी कन्याधन योजनाओं के अन्र्तगत सभी लाभार्थियों को धन वितरण का लक्ष्य शीघ्र पूरा किया जाय। मुख्यमंत्री ने सचिव समाज कल्याण को निर्देश दिये कि वीर शहीद केसरी चंद के नाम पर 12वी कक्षा पास अति प्रतिभावान छात्रों के लिए एक छात्रवृति योजना प्रारम्भ की जाय। इस छात्रवृति योजना हेतु तीन सदस्यों की समिति का गठन किया जाय। मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों से राज्य में बौनों, जागरियों, नवजात विकंलाग बच्चों को दी जाने पेंशनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये, की सभी अवशेष लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक पेंशनों का लाभ उपलब्ध कराया जाय। बैठक में सचिव भूपिन्दर कौर औलख, डीएस गब्र्याल, अपर सचिव विम्मी सचदेवा रमन आदि उपस्थित थे।