कोरोना काल में आवश्यक मेडिकल उपकरणों की कुछ दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी की घटनाएं सामने आने के बीच एक अच्छी खबर आई है। यह खबर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से आई है। इसमें सबसे ज्यादा जरूरत का आक्सीमीटर उपकरण मात्र बाजार के मूल्य से आधा यानी 550 रूपए में उपलब्ध होगा।
जी हां, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने यह माना कि बहुत दिनो ंसे कुछ दुकानदारों की ओर से मनमाने दामों पर आक्सीमीटर बेचा जा रहा था। इस मामले में एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट भी किया था। उन्होंने बताया कि आक्सीमीटर की बाजार में कमी होने पर कारण कुछ दुकानदार ऐसा कदम उठा रहे है। इससे कोरोना पीड़ितों के समक्ष संकट आ रहा था।
जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने इस पर संज्ञान लेते हुए ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, जिला महामंत्री पवन शर्मा और उपाध्यक्ष शिवम टुटेजा के साथ एक वर्चुअल बैठक की और तीनों को जिम्मेदारी सौपंी। इस क्रम में कोरोना पीड़ित मरीजों को बाजार के दाम के आधे दाम मात्र 550 रूपए में आक्सीमीटर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, नगरभर के व्यापारियों ने व्यापार प्रतिनिधि मंडल के इस फैसले का खुले दिल से स्वागत किया है।