कांग्रेस भवन ऋषिकेश में आज महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर अध्यक्ष द्वारा इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर चर्चा की गई और कार्यक्रम के लिए कमेटी का गठन किया गया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया गया कि इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी शहादत दिवस के रूप में मनाएगी। इसके साथ ही विधानसभा ऋषिकेश के अंतर्गत आने वाले शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी राजपाल खारोला होंगे। इस मौके पर संगठन प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के एस राणा, जयेंद्र रमोला, महानगर प्रवक्ता अभिनव सिंह मलिक, बर्फ सिंह पोखरियाल, विजय पाल रावत, शांति प्रसाद भट्ट, जितेंद्र पाल पाठी, राहुल पाण्डेय, गौरव भारती आदि मौजूद रहे।