ऋषिकेश।
आईडीपीएल में केंद्रीय विद्यालय और परमार्थ निकेतन आश्रम ने वर्ल्ड अर्थ डे पर फलदार पौधों का रोपण किया। प्रधानाचार्य रचना देव ने कहा कि पृथ्वी की सुरक्षा के लिए वाटर, सेनिटेशन और हाईजीन के छोटे-छोटे कदमों से वातावरण स्वस्थ रखा जा सकता है। आश्रम प्रतिनिधि नंदिनी त्रिपाठी ने बच्चों को खुले में शौच से मुक्ति और स्वच्छ भारत की शुरुआत करने का संकल्प कराया। कार्यक्रम में साध्वी आदित्यनंदा सरस्वती, तारा, नंदू बेन, लौरी, सुजी, सुनील सिंघल, श्रुति पंत, सैमुअल, रामचंद्र, विशाल भट्ट, पूजा नेगी आदि मौजूद थे।
स्पर्श गंगा बोर्ड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ने स्वयंसेवियों के साथ शहर में जनजागरण रैली निकाली। त्रिवेणीघाट पर साफ-सफाई की गई। पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय धरोहर गंगा को पवित्र रखना हम सभी का कर्तव्य है। रैली में राइंका आईडीपीएल, राबाइंका ऋषिकेश, हरिश्चंद गुप्ता इंटर कालेज, एसबीएम इंटर कालेज के स्वयंसेवी शामिल हुए। इस मौके पर चंद्रवीर सिंह पोखरियाल, डा. राजे सिंह नेगी, धीरेंद्र रांगड़, संजय कोहली, राजकुमार अग्रवाल, अमित कुमार, धीरेंद्र जोशी, राहुल शर्मा, जेएस भटनागर, विजयपाल सिंह, वीरेंद्र नेगी आदि मौजूद थे।
वहीं नीर फाउंडेशन द्वारा जीएमवीएन के भरत भूमि गेस्ट हाउस में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि प्रकृति का अनियोजित दोहन और प्रदूषण फैलाने वालें साधनों के उपयोग से धरती को नुकसान हो रहा है। उसे पुराना स्वरूप देने के लिए हमें फल, फूल, चारापत्ती और इमारती पौधों का रोपण करना चाहिए। बताया कि पेड़ पंचायत, सारथी सामाजिक संस्था, अनुग्रह रिहैबिलिटेशन ट्रस्ट और नीर फाउंडेशन जून में एक लाख पौध रोपने की शुरुआत करेगा। गोष्ठी में डॉ. विश्वनाथ मिश्रा पेड़ बाबा, देव सिंह नेगी, रवि शास्त्री, अनुराग जोशी, रामस्वरूप नौटियाल, राकेश शर्मा, राधेश्याम, रमाकांत भारद्वाज, मनोज मलासी आदि मौजूद थे।