चेकिंग के दौरान हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी

-बहन से अवैध रिश्ते को लेकर 5 अप्रैल को की थी एक युवक की हत्या

ऋषिकेश।
रविवार को लक्ष्मणझूला पुलिस के अधीन गरुड़चट्टी बैरियर पर पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही थी। नीलकंठ मंदिर की ओर जा रही कार संख्या डीएल 2 सीएस-2778 मारुति 800 को पुलिस ने रोका। कार में दो लोग सवार थे। कार रुकने पर चालक के पास बैठे व्यक्ति ने दरवाजा खोलकर दौड़ लगानी शुरू कर दी। इस पर पुलिस जवानों ने पीछाकर कर उसे पकड़ लिया। युवक की पहचान अमलेश पुत्र राज कुमार निवासी थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। भागने का कारण पूछने पर अमलेश ने पांच अप्रैल को अपने ही मोहल्ले के युवक बंटी पुत्र श्रीचंद की गोली मारकर हत्या करने के मामले का खुलासा कर दिया। इसपर पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लिया और लक्ष्मणझूला थाने में ले आई।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि बंटी के उसकी बहन से दो वर्षों से अवैध संबंध थे। कई बार समझाने और परिवार के ऐतराज के बाद भी बंटी नहीं माना। इसपर उन्होंने बहन की शादी कर दी लेकिन बंटी शादी के 15 दिन बाद ही ससुराल से उनकी बहन को लेकर आ गया। इसको लेकर परिवार के सदस्य बेहद नाराज थे। घटनाक्रम का खुलासा करते हुए अमलेश ने बताया कि उसने (अमलेश), छोटे भाई विकलेश, अश्वनी और पिता राजकुमार ने एक राय होकर पांच अप्रैल को बंटी की गोली मारकर हत्या कर दी। तब से सभी फरार चल रहे हैं। पूछताछ में आरोपी ने उस पर मारपीट के दो मुकदमे और एक गुंडा एक्ट की कार्रवाई चलने के बारे में भी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पूर्व में थाना झिंझाना द्वारा अभियुक्तों की लोकेशन ऋषिकेश और लक्ष्मणझूला के आसपास होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश को आरोपी के संबंध में सूचना दी है जबकि कार चालक संजय चौधरी पुत्र पवन सिंह निवासी भोग्गी माजरा तहसील कैराना थाना झिंझाना जिला शामली को वाहन के कागजात नहीं दिखाए जाने पर एमवी एक्ट के तहत मारुति कार सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में पौड़ी के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट, थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला बीएल भारती, विवेक राठी, प्रदीप, हीरालाल, विमल कुमार, दिगपाल शामिल रहे।