चारधाम यात्रा फिर पकड़ रही रफ्तार

ऋषिकेश।
बरसात की विदाई के साथ चारधाम यात्रा पटरी पर लौटने लगी है। शनिवार को ऋषिकेश में 463 यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया। चारधाम रूट पर बने विभिन्न फोटोमेट्रिक काउंटरों पर 1954 ने यात्रियों का पंजीकरण किया गया। 16 ऑनलाइन पंजीकरण भी किए गए।
104

शनिवार को ऋषिकेश में 463, हेमकुंड गुरुद्वारे में 309, जानकीघाट में पांच, हरिद्वार में 43, गंगोत्री में 23, अगत्स्यमुनि में 58, गुप्तकाशी में 92, पाटा में 38, सीतापुर में 95, सोनप्रयाग मे 269, पाण्डुकेशर में 552, गोविन्दघाट में सात यात्रियों का पंजीकरण किया गया। फोटोमेट्रिक पंजीकरण प्रभारी प्रेमअनंत ने बताया कि एक अप्रैल से 23 सितबंर तक 5,34,794 यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं। नवरात्र में यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।