दो गुटों में चाकूबाजी, गंभीर

डोईवाला।
जौलीग्रांट के एक अस्पताल में कैंटीन में छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच चाकूबाजी हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर घायल हो गए ।
पुलिस के अनुसार जौलीग्रांट निवासी नीरज उर्फ भानु 22 पुत्र राजेन्द्र सिंह मनवाल और शाहरूख 21 पुत्र शमशाद अली किसी काम से अस्पताल गए थे। अस्पताल से काम निपटाने के बाद दोनो कैंटीन में आ गए जहां पहले से मौजूद यूनिवर्सिटी का छात्र शिवम जुनेजा 20 पुत्र अवनीश जुनेजा मौजूद था। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गयी। इसके बाद शिवम जुनेजा ने नीरज उर्फ भानु पर चाकू से हमला कर दिया बीच बचाव कर रहे शाहरूख पर भी हमला कर दिया। अचानक हुए इस घटना से कैंटीन में अपरा-तफरी मच गई। अस्पताल में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड जबतक पहुंचे तबतक आरोपित छात्र हमला कर फरार हो गए थे।

101

हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान चाकू के हमले से दोनों युवको के पेट में गहरा घाव बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को पास ही के अस्पताल पहुंचाया। डोईवाला कोतवाली के प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा मामले में आरोपित छात्र शिवम जुनेजा को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि नीरज मनवाल का ऑपरेशन चल रहा था। वहीं शाहरूख को गंभीर हालत में अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर दोनों युवको के परिजनों ने जान से मारने का आरोप लगाते हुए आरोपित छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है।