मंगलवार को थाना मुनिकीरेती में पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली ने बताया कि सोमवार रात मुनिकीरेती पुलिस और एसओजी की ने मुखबिर की सूचना पर खारास्त्रोत के पास एक स्कूटर सवार को रोका। उसके पास से साढ़े चार लाख की स्मैक बरामद की गई। हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान कमल वाधवा पुत्र सुरेंद्र कुमार बाधवा निवासी गली नंबर, 2 गंगानगर, ऋषिकेश के रूप में हुई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी चमोली ने बताया कि यह आरोपी ऋषिकेश, मुनिकीरेती और तपोवन क्षेत्र में स्मैक को बेचने का काम कर रहा था। उसके बारे में काफी से पुलिस डिटेल खंगाल कर रही थी, सोमवार रात को आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। बताया की आरोपी मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया है।