ऑटोनॉमस कॉलेज में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम

ऋषिकेश।
जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ देहरादून की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मनोवैज्ञानिक डॉ. अनुराधा ने तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। वीडियो फिल्म दिखाकर भी छात्रों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू से शारीर को होने वाले नुकसान के बारे में समझाया गया। नाटक में रिम्पी प्रसाद, कमल सोनू, शिवम चौधरी, हिमांशु लूकर, रोहित शर्मा ने भाग लिया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में मनविंदर कौर ने पहला, सेफाली विश्वास ने दूसरा एवं हर्ष कुमार ने तीसरा स्थान पाया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पुनीत चंद्रा, सामाजिक कार्यकत्री रेखा उनियाल, डीईओ अनुराग उनियाल, एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजू भट्ट, एनसीसी इंचार्ज डॉ. सतेन्द्र कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, डॉ. दयाधर दीक्षित आदि उपस्थित थे।

एंटी रोमियो टीम को देखकर भाग रहे प्रेमी

उत्तर प्रदेश।
योगी सरकार में महिला सुरक्षा के लिए गुरुवार को एंटी रोमियो टीम ने प्रदेश के तमाम शहरों में अभियान चलाया। इस दौरान कई लड़कों को पकड़ा। फर्रुखाबाद में भी अभियान चलाकर युवाओं को चेक किया। छात्राओं के कॉलेजों में पास पुलिस की विशेष नजर रही। पुलिस को चेकिंग में एक युवक के हाथ में आई लव यू लिखा मिला। इस पर युवक की क्लास लगाई गई और हिदायत देकर छोड़ा।
सीओ सिटी और शहर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम सड़कों पर उतरी। टीम बद्री विशाल डिग्री कालेज पर पहुंची तो यहां पेपर चलने के कारण टीम को लौटना पड़ा। इसके बाद टीम ने रेलवे रोड पर एसबीआई के बाहर खड़े युवाओं को चेक किया और हिदायत दी कि बेवजह न खड़े हो। यहां से आगे बढ़कर टीम एक सिनेमा हाल के बाहर पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए।
पुलिस ने तीन युवकों को दौड़ाकर अपनी गिनरानी में लिया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो एक युवक के हाथ में आईलवयू लिखा होने पर पुलिस ने युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया। टीम ने लोहाई रोड, साहबगंज रोड, पक्कापुल, सेठ गली, क्षेत्र समेत आधा दर्जन प्रमुख स्थानों पर चेकिंग की। होटलों और पान की दुकान के बाहर खड़े युवाओं को चेक कर यहां से भगा दिया।
सीओ सिटी ने बताया कि शहर में इस तरह का अभियान रोज चलेगा। यदि किसी युवक ने छेड़छाड़ या छींटाकशी करने की कोशिश की तो इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के शहर के मुख्य स्थानों पर एक साथ खड़े न हो खासतौर पर छात्राओं के निकट।

तीन माह बाद भी नही पहुंची अंकतालिका

ऋषिकेश।
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी प्राइवेट व दूरस्थ शिक्षा पाने वाले छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नही है। लेकिन यूनिवर्सिटी के केन्द्रों से छात्रों को निराशा हाथ लग रही है। कारण कि परीक्षा परीणाम तीन माह पूर्व आ चुका है। लेकिन केन्द्रों से अंकतालिका नही मिल रही है। छात्र इन केन्द्रों के चक्कर काटने को मजबूर है, लेकिन संतोषजनक जवाब नही मिल रहा है। केन्द्र सीधे यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी स्थित मुख्यालय से संपर्क करने को कह रहे है।
छात्र संतोष, रमेश, सुभाष आदि ने बताया कि ओपन यूनिवर्सिटी के केन्द्र ओमकारानंद इंस्टीट्यूट से उन्होंने परीक्षा दी। जिसका परिणाम तीन माह पूर्व आ चुका है। लेकिन लंबे समय के बाद भी परीक्षा केन्द्र में अंकतालिका नही पहुंची है। केन्द्र के टेलीफोन नंबर पर संपर्क करने का प्रयास करते है लेकिन कोई फोन रिसीव नही करता है। तीन माह में कई बार चक्कर काट चुके है, लेकिन संतोषजनक जवाब नही मिल रहा है।
मार्च के पहले सप्ताह में केन्द्र से जानकारी मिली कि हल्द्वानी स्थित मुख्यालय से संपर्क कर अंकतालिका की जानकारी ले। हल्द्वानी स्थित मुख्यालय से टेलीफोन पर संपर्क किया तो उन्होंने नामाकंन संख्या के आधार पर कम्प्यूटर में सर्च कर बताया कि आपकी अंकतालिका 10 जनवरी को रुड़की जोनल ऑफिस को डिस्पेच कर दी गयी है। रुड़की दफ्तर में टेलीफोन पर संपर्क किया तो कोई फोन रिसीव नही कर रहा है। केन्द्र संचालक भी मोबाईल नही उठा रहे है।
छात्रों ने बताया कि परीक्षा केन्द्र को जानकारी दी कि हल्द्वानी के मुख्यालय से उनकी अंकतालिका रुड़की जोनल कार्यालय में डिस्पेच कर दी गयी है। केन्द्र की ओर से रुड़की कार्यालय से उनकी अंकतालिका मंगवायी जाये। लेकिन दो हफ्ते से भी अधिक का समय बीत चुका है। परीक्षा केन्द्र की ओर से उनकी अंकतालिका नही मंगवायी जा रही है। अब केन्द्र के अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब भी नही दे रहे है। इस संदर्भ में ओमकारानंद इंस्टीट्यूट के डीन प्रमोद उनियाल से मोबाईल पर वार्ता करनी चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया।

स्वनिर्मित परिधानों से रैंप पर थिरके छात्र

ऋषिकेश।
इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के वार्षिक समारोह में छात्रों ने स्वयं निर्मित परिधानों का प्रदर्शन किया। छात्र अपने द्वारा बनाये गये परिधानों को पहनकर रैंप पर चलें। समारोह में प्रतियोगियों से सवाल भी पूछे गये। जश्न-2017 के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समारोह में मिसेस 2017 एफआईटी दिनेश्वरी, मिस्टर 2017 एफआईटी विजय सेमवाल व मिस 2017 आईएफटी प्रतिभा राना को खिताब से नवाजा गया। रनरअप हिमानी, भावना, रिना क्षेत्री रहे। मौके पर वर्षा खन्ना, मलिक, रीना, सारु, अंजलि, प्रतिमा, पूजा, प्रिया, कविता, शिल्पा, सुचिता आदि मौजूद थे।
वहीं, हरिचन्द आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा की छात्राओं को विदाई दी गई। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। सौम्या को मिस फेयरवेल चुना गया। मौके पर संस्थापक हरिचन्द गुप्ता, प्रधानाचार्य पूनमरानी शर्मा आदि मौजूद थे। उधर, शिवालिक भागीरथी पब्लिक हाई स्कूल में कक्षा दस के छात्रों को विदाई दी गयी। रंगारंग कार्यक्रम में कैटवॉक, पेपर डांस, चम्मच गेम, म्यूजिक चेयर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिस्टर शिवालिक के खिताब से सचिन रावत व मिस शिवालिक के खिताब से प्रीति रजवान को नवाजा गया। मौके पर प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान, प्रधानाचार्य आरएन बिडालिया आदि मौजूद थे।

7 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन

ऋषिकेश।
डोईवाला महाविद्यालय में करिअर कांउसलिंग सैल के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं का कैपस सेलेक्शन के लिये साक्षात्कार किया गया। जिसमें 7 छात्राओं का चयन हुआ। क्न्सनट्रिक्स प्लेसमेंट ड्राइव कम्पनी द्वारा लिये गये साक्षत्कार में महाविद्यालय के 78 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें गुरप्रीत कौर, सोनाली पाल, मीनाक्षी मनवाल, आकाक्षा भटनागर, संम्भ्रता नेगी, प्राची और वैशाली यादव का चयन हुआ। कन्सट्रिक्स ड्राइव के अधिकारी बाला सुब्रहमण्यम व संदीप आसबरानने चार चरणों मे छात्र छात्राओं का साक्षात्कार किया। जिसमें मौखिक, लिखित परीक्षा, व समेह परिचर्चा कराई गयी। साक्षात्कार में डा. पूनम पाठक, डा. कंचन लता सिन्हा, डा.सविता तिवारी, डा. राकेश जोशी, एप्टेक प्रभारी तरूण गुप्ता, आतिफ, सोमेश्वर, बृजमोहन, शोभा, ममता ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर कैरिअर कांउसलिंग की प्रभारी अरूणा पी सूत्राधार ने कम्पनी के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी। वही महाविद्यालय की प्राचार्य डा. हर्षवंती बिष्ट ने छात्र छात्राओ को इस साक्षात्कार प्रक्रिया से सीखने का एक अच्छा अनुभव बताया।

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में होंगे ऑनलाइन प्रवेश

ऋषिकेश।
उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय हल्द्वानी ने अपनी प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। विश्वविद्यालय मैनेजमेंट ने यह प्रक्रिया अब ऑनलाइन कर दी है। जिसके चलते अब छात्रों को प्रवेश फार्म लेने व जमा करने के लिए अध्ययन केन्द्रों के चक्कर नहीं काटने होंगे। अभ्यर्थी घर बैठे ही इंटरनेट के जरिए मुक्त विश्वविद्यालय की साइट पर सीधा आवेदन फार्म भरकर जमा कर सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की भी सुविधा साइट पर उपलब्ध है। छात्र वेबसाइट पर अपने क्षेत्र के अध्ययन केन्द्र का चयन कर फार्म तक पहुंच सकेंगे। इंटरनेट का अल्पज्ञान रखने वाले छात्रों की सुविधा को विश्वविद्यालय ने प्रवेश की मैन्युअल प्रक्रिया भी रखी है। छात्र साइट से फार्म डाउनलोड कर उसमें चालान लगाकर अपने अध्ययन केन्द्रों को जमा कर सकते हैं।

ऑनलाइन ही मिलेगी अध्ययन सामग्री
प्रवेश के अलावा छात्रों को अध्ययन सामग्री भी इंटरनेट पर ऑनलाइन पर भी मिल जाएगी। छात्र वेबसाइट पर अपने पाठ्यक्रमों को चुनकर सबंधित किताब व स्टडी मैटेरियल को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा छात्रों की सुविधा को देखते हुए विश्वविद्यालय मैनेजमेंट ने ऑडियो बुक्स व वीडियो लैक्चर भी साइट पर अपलोड किए हैं। जिससे छात्र देख और सुनकर अध्ययन कर सके।

छात्रों की सुविधा देखते हुए विश्वविद्यालय मैनेजमेंट ने प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। जिससे सुदूर क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को बार-बार अध्ययन केन्द्रों के चक्कर नहीं काटरने पड़ेंगे। फार्म जमा करने के साथ ही छात्र ऑनलाइन ही शुल्क जमा कर सकेंगे।
राकेश रियाल, समन्वयक उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय हल्द्वानी।

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

ऋषिकेश।
ऋषिकेश तहसील का नजारा और दिनों से भिन्न गुरुवार को दिखा। तहसील के दोनों मुख्य मार्गों पर बेरिकेडिंग कर दी गई जिससे तहसील में प्रशासनिक वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की आवाजाही बंद रही। इन सबके बीच एसडीएम कोर्ट में नामांकन फॉर्म वितरण प्रक्रिया भी शुरू हुई। निर्वाचन अधिकारी वृजेश कुमार तिवारी की निगरानी में कोर्ट परिसर में प्रशासनिक अधिकारी को नामांकन फॉर्म वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई। सवा 12 बजे सर्व विकास पार्टी से विधायक पद के उम्मीदवार रामकृष्ण तिवारी ने नामांकन पत्र लिया। गुमानीवाला निवासी 73 वर्षीय रामकृष्ण तिवारी 2004-07 तक डोईवाला से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रहे। 2007 से अब तक वह कांग्रेस के जिला महामंत्री पद पर कायम रहे। अब उन्होंने कांग्रेस छोड़कर अपनी नई पार्टी सर्व विकास पार्टी बनाई है। जिसका एजेण्डा भ्रष्टाचार उन्मूलन, व्यवस्थित कानून व्यवस्था व युवाओं के लिए स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। वहीं दूसरे उम्मीदवार ऋषिकेश निवासी विवेक तिवारी ने करीब 12:30 पर नामांकन फॉर्म खरीदा। विवेक 2007 में ऋषिकेश पीजी कॉलेज में छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद पर रहे। 2012-15 में वह एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। वह निर्दलीय चुनाव लड़कर युवाओं को बेहतर शिक्षा व रोजगार दिलाना चाहते हैं। निर्वाचन अधिकारी वृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि 27 जनवरी तक उम्मीदवार नामांकन फॉर्म तिवरण, नामांकन फॉर्म भरने के साथ ही जमा करा सकते हैं।

विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी ने निकाला पैदल मार्च

ऋषिकेश।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ऋषिकेश इकाई ने गुरुवार को आशामाई धर्मशाला से पैदल मार्च निकाला। कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद के उद्घोष वाक्यों के नारे लगाते हुए चल रहे थे। पैदल मार्च देहरादून रोड, रेलवे रोड होते हुए अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता कुंज बिहारी भट्ट ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाए जाने की जानकारी भी दी। एसबीआई के वरिष्ठ प्रबंधक विश्वमोहन मिश्रा ने विवेकानंद से युवाओं को प्रेरणा लेने की सीख दी। मौके पर कौशल बिजल्वाण, कुलदीप भंडारी, अंकित पंवार, धीरेन्द्र कुमार, मंदीप डबराल, अभिषेक रावत, अंकित चौहान, शिखर मिश्रा, शुभम शर्मा, अमित गांधी, शिवम शर्मा, ऋषि जायसवाल, विनोद चौहान, मोहित तिवारी, नेहा नेगी, संध्या उनियाल, राजेन्द्र राणा, मनीष रावत, रोहति भाष्कर, प्रशांत शर्मा, अमन खुराना, नरेन्द्र गौतम, नितिन आदि मौजूद रहे।

न्यू ईयर पर शराब पर रोक लगाने की मांग

ऋषिकेश।
बुधवार को मैती संस्था की संस्थापक अध्यक्ष कुसुम जोशी के नेतृत्व में सदस्य तहसील स्थित डीएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने डीएसपी को अवगत कराया कि नए साल के जश्न के दौरान शहर में जगह-जगह सार्वजनिक स्थान पर शराब खूब परोसी जाती है। इससे मारपीट व एक्सिडेंट की घटनाएं होती है। इसलिए शराब के प्रयोग पर रोक लगानी चाहिए। जिसपर डीएसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। मिलने वालो में सुषमा देवी राणा, संपत्ति देवी, बीना बिष्ट, वंदना बड़थ्वाल, उषा रावत, विमला कुकरेती, डॉ.राजे सिंह नेगी, उत्तम सिंह असवाल, विनोद जुगलान, कमल सिंह राणा, कमल सिंह बिष्ट, शीतल भट्ट सहित अन्य शामिल थे।

फुटहिल्स के छात्रों ने विज्ञान व कला का अदभुत प्रदर्शन दिखाया

ऋषिकेश।
वार्षिक विज्ञान व कला प्रदर्शनी में फुटहिल्स के छात्रों ने विद्यालय की वार्षिक विज्ञान व कला प्रर्दशनी में विभिन्न उपयोग के आधुनिक माडल पेशकर अपनी रचनात्मकता व कला का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि केन्द्रिय विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना देव ने छात्रों के प्रयास की सराहना की है।
श्यामपुर गुमानीवाला के नीमकरोली नगर स्थित फुटहिल्स एकेडमी के वार्षिक विज्ञान व कला प्रर्दशनी में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के आधुनिक माडल प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रिय विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना देव ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के छात्रों मनीष, गौतम, आयुष नेगी, कनिका, काव्या, प्रियांशी, मंजीत, परमिन्दर द्वारा बनाये गये उर्जा संरक्षण,पवन उर्जा, जल संरक्षण व उसका सदुपयोग, स्टीम पावर जनरेटर्स आदि के माडल को दर्शकों ने सराहा। वही गणित के फार्मूले के माडल ने भी दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस अवसर पर आरपीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एसएस भण्डारी, विद्यालय के निदेशक सतीश शर्मा, प्रधानाचार्य अनीता रतूडी, विकल गुप्ता, वन्दना माथुर, पूनम गोस्वामी, मंजु शर्मा, ममता रावत, मधु त्यागी, शिक्षक स्कूली छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।