गेट मीटिंग दूसरे दिन भी जारी

ऋषिकेश।
उत्तराखंड वाणिज्यकर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन शाखा ऋषिकेश ने वाणिज्य कर भवन में शुक्रवार को भी गेट मीटिंग जारी रखी। इस दौरान कर्मचारियों ने एक घंटे तक कार्य बहिष्कार किया।110
शुक्रवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन शाखा ऋषिकेश ने वाणिज्य कर भवन के मुख्य गेट पर गेट मीटिंग का आयोजन किया। एक घंटे तक चले धरना प्रदर्शन में कर्मचारियों ने मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। पदोन्नति में समय सीमा की बाध्यता समाप्त करने, शासन द्वारा वेतन विंसगति को दूर करने आदि की मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे है।
धरना प्रदर्शन करने वालों में बलवंत सिंह राणा, राजेश अधिकारी, सुशील मनवाल, हरीश राणा, संजय सिंह, उमादत्त जुगरान, सोनूराम, भूपेन्द्र सिंह भंडारी, राहुल बिष्ट, लोकेश कुमार, जुगेश कुमार, दीपक रावत, मिनी झिंक्वाण, विनीता राणा, पुष्पा जोशी आदि शामिल रहे।

खेल प्रतियोगिता में नीलकंठ संकुल विजेता

ऋषिकेश।
यमकेश्वर ब्लाक की खेल प्रतियोगिता में नीलकंठ संकुल के छात्र छाए रहे। विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
खेल प्रतियोगिता के परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गए। 100 मीटर बालिका वर्ग में नीलकंठ संकुल की आंचल और बालक वर्ग में मनीष ने बाजी मारी। लंबीकूद सब जूनियर वर्ग में भी नीलकंठ संकुल के मनीष विजेता रहे। ऊंचीकूद सब जूनियर वर्ग में भी नीलकंठ संकुल के राहुल राय ने बाजी मारी। कबड्डी बालक और बालिका वर्ग में भी नीलकंठ संकुल, गोला फेंक सब जूनियर बालक वर्ग में दीपू बाबरी नीलकंठ, खो-खो जूनियर बालक वर्ग में नीलकंठ पहले स्थान में रहे।
प्राथमिक वर्ग 50 मीटर बालक वर्ग में सत्येन्द्र राय नीलकंठ, 50 मीटर बालिका वर्ग में रजनी दिउली, 100 मीटर बालक वर्ग मिथुन नीलकंठ, 200 मीटर बालक वर्ग में शरद शाहू नीलकंठ, 200 मीटर बालिका वर्ग में रजनी दिउली, 400 मीटर बालक वर्ग में सत्येन्द्र नीलकंठ, बालिका वर्ग में नीलाक्षी बड्यूण, खो-खो प्राथमिक बालक व बालिका वर्ग में नीलकंठ पहले स्थान में रहा।
कार्यक्रम में नगर पंचायत जौंक की अध्यक्ष शकुंतला राजपूत, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इन्द्र प्रकाश अग्रवाल, विकास भंडारी ने संयुक्तरुप से विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सभासद महावीर सिंह नेगी, बनवारी लाल, नरेन्द्र कैंथोला, एमएम उप्रेती, कुंवर राणा, मेहरबान बिष्ट, मुकेश असवाल आदि मौजूद रहे।

पुलिस फोर्स मिलने पर ही कार्रवाई करेगी पालिका की टीम

बुधवार को पुलिस न मिलने से पालिका को हुई थी परेशानी
ऋषिकेश।
ऋषिकेश नगर पालिका ने अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान रोक दिया है। अब पुलिस फोर्स मिलने पर ही पालिका कार्रवाई करेगी।
नगर पालिका ने शहर में अवैध होर्डिंग हटाने की कार्रवाई के लिए पुलिस के सहयोग मांगा था। प्रशासन के माध्यम से पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने की मांग की थी। लेकिन सोमवार को पुलिस फोर्स नहीं मिलने के कारण पालिका की टीम कार्रवाई नहीं कर सकी। इसके बाद बुधवार को पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला। बुधवार को पालिका की टीम दून मार्ग पर कार्रवाई करने पहुंचीए लेकिन इस बार भी पुलिस नहीं पहुंची। पालिका कर्मचारियों ने खुद ही यातायात व्यवस्था संभालते हुए कार्रवाई की और छह अवैध होर्डिंग गिराए। इस दौरान पालिका की टीम को विरोध भी झेलना पड़ा। पालिका का तर्क है कि दो बार सहमति बनने के बाद भी पुलिस प्रशासन से सहयोग नहीं मिला।
कर अधीक्षक निशात अंसारी ने बताया कि गुरुवार को अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान नहीं चला। पुलिस की मौजूदगी में ही अभियान चलाया जाएगा। इस बाबत उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है।
101
विभागों में आपसी तालमेल में कमी
अवैध होर्डिंग हटाने के लिए पुलिस.प्रशासन का सहयोग नहीं मिलना शहर में चर्चा कर विषय बना हुआ है। पालिका के अधिकारियों का दावा है कि प्रशासन से लिखित में फोर्स उपलब्ध कराने की मांग की थी। फोन से संपर्क कर तिथि तय की गई। लेकिन फिर भी पुलिस फोर्स नहीं मिली। ऐसे में विभागों में आपसी तालमेल की कमी भी नजर आ रही है।

कार्रवाई से हरकत में होर्डिंग कंपनियां
अवैध होर्डिंग पर कार्रवाई से कंपनियां हरकत में आ गई हैं। बुधवार को चले कार्रवाई अभियान के बाद तीन कंपनियों ने 99 हजार रुपये होर्डिंग किराया के रूप में पालिका में जमा कराया है। हालांकि अभी भी कई कंपनियों के होर्डिंग अवैध तरीके से शहर की सूरत बिगाड़ रहे हैं।

तहसील दिवस पर जनता रही नदारद

जनप्रतिनिधियों ने ही उठायें अधिकतर मामले, रखी समस्याऐं
ऋषिकेश।
ऋषिकेश तहसील में जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन ने फरियादियों की समस्याऐं सुनी। तहसील दिवस में कुल 85 मामलें पंजीकृत हुए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद विभागों के अधिकारियों को समस्या निस्तारण के मौके पर ही दिशा-निर्देश दिये। तहसील दिवस में अधिकतर मामले जनप्रतिनिधियों ने ही रखें। जनता कम ही नजर आयीं।
मंगलवार को ऋषिकेश तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी रविनाथ रमन, सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय, एसडीएम कुश्म चौहान ने संयुक्तरुप से जनसमस्याएं सुनी। तहसील दिवस में सड़क, पानी, समाज कल्याण विभाग की पेंशन, सड़क, पालिका की शिकायत, ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण, रानीपोखरी भूमिगत सिंचाई नहर के कार्य को लेकर जनप्रतिनिधियों ने बात रखी। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में उपस्थित अधिकारियों से वार्ताकर मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जनसमस्याओं पर भी कई जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखीं। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेने की बात कही। 110
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि तहसील दिवस में पेंशन, जंगली जानवरों के आंतक, सड़क आदि के मामले आये है। बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन की धनराशि खाताधारकों के खाते में डाली जा रही है। सड़क का कार्य बरसात के बाद शुरु होने की उम्मीद जताई। बताया कि अगस्त माह में सड़कों का पैसा रिलीज कर दिया गया। जंगली जानवरों के आंतक से निजात के लिए वन विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने तहसील दिवस का अधिक से अधिक प्रचार करने और फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
एसडीएम कुश्म चौहान ने बताया कि तहसील दिवस में कुल 85 समस्याएं पंजीकृत हुई, जिसमें से 50 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मौके पर सीओ चक्रधर अंथवाल, डीएफओ प्रश्नकुमार पात्रौ सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अव्यवस्था हावी रही
ऋषिकेश। तहसील दिवस में मीटिंग हॉल अधिकारियों से ही भर गया। फरियादियों को जगह नही मिलने व डीएम के देर से पहुंचने के कारण कुछ तो बैरंग ही लौट गये। गर्मी की अधिकता होने के चलते भी पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही रही। हॉल में सिर्फ दो ही पंखे होने से पसीने के मारे लोग बेहाल रहे। बाहर टेंट जरुर लगा था लेकिन उसमें भी कई विभागों के अधिकारी ही मौजूद रहे।

साहब पहले तहसील की व्यवस्था तो सुधारिये
ऋषिकेश। तहसील दिवस में जिलाधिकारी को मांगों का पुलिंदा देने वालों की भरमार रही। एडवोकट भूपेन्द्र कुकरेती ने डीएम से ऋषिकेश तहसील में जन सुविधाएं दुरस्त करने की मांग रखी। बताया कि जनरेटर की सुविधा नही होने से फरियादियों के कार्य लटक जाते है। पीने का पानी और सुलभ शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।

पालिका समिति की बैठक निरस्त करने की मांग
ऋषिकेश। भाजपा सभासद कविता शाह ने नगर पालिका की समितियों के क्रियाकलापों पर रोक लगाने की मांग की। बताया कि समिति चुनाव की प्रकिया गतिमान होने पर नाम वापसी के दिन चुनाव स्थगित कर दिये गये। चुनाव आचार संहिता प्रभावित करने व पुरानी समितियों को बहाल करने के निर्णय को निरस्त करने की मांग की।

तहसील दिवस में रखी गयी मांगे …
पंकज गुप्ता द्वारा निराश्रित पशुओं के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग, रामकुमार संगर द्वारा शिवा इन्कलैव व भरत विहार मेंपानी की सप्लाई, सीवर लाइन बिछाने व दाखिला खारिज की सुविधा देने की मांग, नशबंदी पट्टे धारकों को जमीन नही मिलने का मुद्दा, अमितग्राम में गुज्जर प्लाट से आने वाले पानी की निकासी की मांग, अमित ग्राम में पीने के पानी की सप्लाई दुरस्त करने की मांग, कपिल गुप्ता द्वारा एचडीए के अनापत्ति प्रमाण पत्र के नाम पर उत्पीड़न रोकने की मांग, संजय कुमार द्वारा ऋषिकेश की खाता खतौनी की एनओसी व दाखिला खारिज की कार्रवाई में सर्वे नायब तहसीलदार द्वारा परेशान करने का मामला, राकेश पारछा द्वारा सरकारी अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टरों के समय से नही बैठने का मामला, ग्राम सभा छिद्दरवाला में सड़क के डामरीकरण का मामला, रायवाला प्रतीतनगर में राजकीय डिग्री कॉलेज खोलने की मांग।

द्रोणनगरी में निकली भव्य जगन्नाथ रथयात्रा

रथ का रस्सा खींचने को भक्तों में होड़ मच रही, सीएम भी हुए रथयात्रा में शामिल
देहरादून।
द्रोणनगरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। भगवान जगन्नाथ के दर्शन और रथ का रस्सा खींचने को भक्तों में होड़ मच रही। रथयात्रा के दौरान द्रोणनगरी जगन्नाथ पुरी सी हो गई। रथ यात्रा में सीएम हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल भी शामिल हुए। 102
रथयात्रा परेड मैदान से आरंभ हुई। रथयात्रा का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुभारंभ किया। इस दौरान काबीना मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक गणेश जोशी और प्रेमचन्द अग्रवाल आदि मौजूद रहे। रथ एस्लेहॉल, गांधी पार्क, घंटाघर, पलटन बाजार, धामावाला, दर्शनी गेट, लक्खीबाग चौकी, गांधी रोड, प्रिंस चौक होते हुए हरिद्वार रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में पहुंचकर विश्राम लिया। जिस भी मार्ग से रथयात्रा गुजरी, श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से उसका अभिनंदन किया। गुंबद सहित 40 फीट ऊंचे, 12 फीट चौड़े व 20 फीट लंबे रथ पर आरूढ़ हो भगवान जगन्नाथ जब भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकले तो जय जगन्नाथ के घोष से द्रोणनगरी गूंज उठी। भगवान के दर्शन और रथ का रस्सा खींचने को भक्तों में होड़ मच गई। कुछ घंटों के ऐसा लगा, जैसे हम जगन्नाथ पुरी में हैं।
रास्तेभर श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा जा रहा था। साथ ही वातावरण श्हरे कृष्ण-हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण, हरे-हरे, हरे राम-हरे राम, राम-राम, हरे-हरे की मधुर लहरियों से आलोकित हो रहा था। शोभायात्रा में स्वामी भक्ति योग महाराज, रामकुमार अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, भूपेंद्र चड्ढा, सुशील मग्गो, अजय भटनागर और संजय गर्ग आदि मौजदू रहे।

देश की आजादी में शहीदों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकताः सीएम

सीएम ने गंगादत्त शास्त्री की वीरगाथा सुनाई
अल्मोड़ा।
सल्ट को उनके महान त्याग और बलिदान के आधार पर कुमाऊॅ की बारदोली की संज्ञा दिलवाना समस्त सल्ट निवासियों की सुसंगठित एवं सुढढ़ शक्ति का परिणाम है। भारत माता को स्वतन्त्र कराने के लिए देश में सर्वत्र बलिदान एवं आहुतियां हुई पर इतिहास प्रसिद्व बारदोली क्षेत्र को कहा गया। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को खुमाड़, सल्ट में शहीदों को श्रद्वांजलि देते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी में हमारे शहीदों का अभूतपूर्व योगदान है, जिसे भुलाया नही जा सकता है।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि 1942 की जनक्रान्ति का व्यापक असर पूरे देश के साथ सल्ट में भी पड़ा। सल्ट के कार्यकर्ताओं ने सभाओं द्वारा सरकार की नीतियों की निन्दा करते हुए आजादी की घोषणा की तथा भारत छाड़ों नारे को बुलन्द किया। आन्दोलन के तहत कार्यकर्तागण 01 सितम्बर, 1942 को खुमाड़ पहुचे, 03 सितम्बर को इलाका हाकिमपाली पुलिस जत्थे सहित देघाट (चोकोट) में गोली चलाकर भिकियासैंण पहुचा और 05 सितम्बर को पुलिस फोर्स क्वैराला पहुच गया इस सूचना के खुमाड़ पहुचने पर सत्याग्रहों की भीड़ इकटठा होने लगी और रास्ते भर मारपीट करते आ रहे हाकिम ने खुमाड़ पहुचकर मोर्चा बांध लिया सामने निहत्थी भीड़ खड़ी थी आगे से गंगादत्त शास्त्री थे निहत्थी भीड़ पर अंग्रेज हाकिम द्वारा गोली चला दी गयी जिससे दो सगे भाई गंगा राम व खीमानन्द पुत्र टीका राम खुमाड़ घटनास्थल पर ही शहीद हो गये। 02 अन्य व्यक्ति चूणामढ़ी व बहादुर सिंह महर 04 दिन बाद स्वर्गवासी हो गये अन्य 05 व्यक्ति गंगा दत्त शास्त्री, मधुसूदन, गोपाल सिंह, बचे सिंह, नारायण सिंह गोली लगने से घायल हो गये थे। स्वतन्त्रता संग्राम में सल्ट का बलिदान सदा अविस्मरणीय रहेगा। 103
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड देश के सबसे ज्यादा विकास करने वाले 06 अग्रणी राज्यों में एक है। राज्य के और अधिक विकास के लिये सभी वर्गों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को आधार बनाकर आगे बढ़ाना होगा तभी हमारा प्रदेश सही मायनों में शहीदों के सपनों के अनुरूप तेजी से प्रगति कर सकेंगा। उन्होंने महिलाओं से सामूहिक खेती एवं अन्य आर्थिक गतिविधियों में भागीदारी करने को कहा। शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुये उन्होंने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही हम विकास की नई बुलंदियों तक पहुंच सकते है। इस अवसर पर उन्होंने अनेकों शिक्षकों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में किये गये सराहनीय कार्यों के लिये शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने मछोड उप तहसील को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा, मालनचौड़ में डिग्री कालेज खोलने, हसीढूंगा पेयजल पम्पिंग योजना का निर्माण करने एवं कोठीयार से सिरसौण मोटर मार्ग, हरूली से कालीगांव मोटर मार्ग, टटलगांव से गढ़कोट मोटर मार्ग, भरसोली से मेलगांव मोटर मार्ग सहित आधा दर्जन मोटर मार्गों की घोषणा की।
मुख्यमंत्री रावत ने खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय सल्ट के रू. 60 लाख लागत के भवन का लोकार्पण, तथा चांदीखेत ग्राम समूह पेयजल योजना चौखुटिया लागत 1039.43 लाख रू0 , विजयपुर ग्राम समूह पेयजल योजना लागत 367.86 लाख रू0 एवं बरकिन्डा मानिला पम्पिंग पेयजल योजना के फेज-2 अर्न्तगत बुंगीधार खाल्यों ग्राम समूह पेयजल योजना लागत 320.84 लाख रू0 का शिलान्यास किया। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने शहीदों को श्रदांजलि देते हुये कहा कि शहीदों के सपने तभी साकार हो पायेंगे, जब हम सब मिलकर विकास से प्रेरित भावना को जन्म देगें।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रणजीत रावत ने शहीदों को श्रद्वाजंली देते हुए कहा कि सल्ट क्षेत्र वीरो की भूमि रही है। इन शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्वाजंली तभी सही साबित होगी, जब हम उनकी भावनाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास के लिए संगठित होकर कार्य करेगें। उन्होंने मुख्यमंत्री रावत को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया।
इस दौरान प्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी एवं हीरा सिंह राणा ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इससे पूर्व केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं स्थानीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने भी शहीद स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्वांजली अर्पित की।
इस कार्यक्रम में विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती मेहरा, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग राजेन्द्र बाराकोटी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा, ब्लॉक प्रमुख मुन्नी आर्या, सचिव गृह/महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक अजय रौतेला, जिलाधिकारी सविन बंसल, पुलिस अधीक्षक के0एस0 नगन्याल आदि उपस्थित थे।

खटीमा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजली दी

ऋषिकेश।
खटीमा गोली कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को याद किया गया। राज्य गठन के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों ने प्राणों की प्रवाह न करते हुए आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाया। इसिलिए शहीदों को हर बार नमन किया जाता है। 101
हरिद्वारमार्ग पर शहीद स्मारक में आंदोलनकारियों ने कहा कि 1 सितंबर 1994 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने खटीमा में आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसा दी। जिसमें 11 आंदोलनकारी शहीद हो गए। गोली कांड को आज 22 वर्ष पूरे हो गए हैं। जिसके उपलक्ष में शहीदों की 23वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की जा रही है। उधर, राज्य आंदोलनकारी नारायण सिंह खरोला के निधन पर शहीद स्मारक पर शोक सभा का आयोजन किया गया। आंदोलनकारियों ने दो मिनट का मौन रख दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व दर्जाधारी ऊषा रावत, संजय शास्त्री, विक्रम भंडारी, युद्धवीर सिंह, गंभीर सिंह मेवाड़, शीला ध्यानी, विशंबर डोभाल, विशाल पंवार, रामेश्वरी चौहान, माधुरी कोटनाला, जयंती नेगी, मुन्नी ध्यानी, बचन सिंह कंडवाल, पुष्पा रावत, रामेश्वरी रावत, सुरेश सिंह, आनंदी रावत, चंद्रकांता जोशी, सुशील शर्मा आदि शामिल रहे।

महिलाओं को दिए जा रहे आत्म सुरक्षा के टिप्स

ऋषिकेश।
बेटियां भी अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण की आवश्यकता है। यह बात पौड़ी जिले की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कही। एसएसपी ने परमार्थ निकेतन योगा हॉल में पांच दिवसीय महिलाओं के लिए आयोजित आत्म सुरक्षा शिविर का शुभारंभ किया। 105
गुरूवार को प्रशिक्षित टीचरों ने परमार्थ निकेतन में महिलाओं व छात्राओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स देने प्रारंभ कर दिए हैं। एसएसपी पौड़ी निवेदिता कुकरेती के निर्देश पर आयोजित पांच दिवसीय शिविर में क्षेत्र की महिलाओं व छात्राओं को बिना हथियार के आत्म सुरक्षा करने के बारे में बताया जाएगा। शिविर का उद्देश्य महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना है। शिविर के पहले दिन महिला मंगल दल की महिलाओं व यमकेश्वर क्षेत्र के विद्यालय की छात्राओं को आत्म सुरक्षा के बारे में बताया गया। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षत गेस्ट टीचरों के माध्यम से इस शिविर में भाग ले रही छात्राओं व महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। बताया कि शिविर में क्षेत्र के विद्यालय की लगभग 190 छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। जिन्हें योग भी सिखाया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष सरोजनी कैंतुरा, नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला राजपूत, इंद्र प्रकाश अग्रवाल, माधव अग्रवाल, देवेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष भरत लाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष आदेश तोमर, मनीष राजपूत, देवेंद्र, अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

रसूख के आगे बौना पड़ा पालिका प्रशासन

अवैध होर्डिंग्स पर नही हो पा रही कार्रवाई
ऋषिकेश।
नगर पालिका ऋषिकेश का प्रशासन रसूखदारों के आगे बौना साबित हो रहा है। नोटिस में दी गयी समय अवधि बीत जाने के बाद भी पालिका प्रशासन ने अब तक अवैध होर्डिंग्स पर कोई कार्रवाई नही की है। सूत्रों के अनुसार कुछ होर्डिंग्स कंपनियां अपने राजनैतिक संबधों का लाभ लेते हुए पालिका प्रशासन पर दबाब बनाने में कामयाब हो गयी है।
अपर आयुक्त गढ़वाल हरक सिंह रावत की फटकार के बाद नगर पालिका प्रशासन ने नगर में अवैध होर्डिंग्स की गिनती शुरु करवाई थी। नोटिस देने के बाद कुछ कंपनियों ने पालिका के खजाने में पैसा भी जमा करवाया। लेकिन 35 होर्डिंग्स की किसी भी कंपनी ने जानकारी नही दी। पालिका प्रशासन ने 35 होर्डिंग्स को अवैध करार देते हुए इन्हें हटाने की संस्तुति तो दी, लेकिन लंबे समय बाद भी इस ओर कोई कार्रवाई नही की।
कुछ होर्डिंग्स कंपनियां अपने राजनैतिक संबधों के कारण पालिका प्रशासन पर दबाब बना रही है। सूत्रों के अनुसार सरकार में शामिल एक राजनेता ने पालिका के अधिकारियों को ट्रांसफर तक करा देने बात कही है। पालिका द्वारा अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को ठंडे बस्ते में डाला जाना, इस बात की तस्दीक भी कर रहा है। 102

त्रिवेणी घाट चौक पर अवैध होर्डिंग्स से खतरा बढ़ा
नगर पालिका क्षेत्र त्रिवेणी घाट चौक पर एक होर्डिंग्स कंपनी ने यूनिपाल लगा रखा है। विद्युत खंबे से सटा यूनिपाल दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। इसके एक सपोर्ट में लगा एक पाइप टूट कर गिर गया और दूसरा कभी भी गिर सकता है। ऐसे में यूनिपाल का झुकाव सड़क की ओर हो रहा है। सवाल है कि त्रिवेणीघाट चौक पर बिना परमिशन के यूनिपाल लगाने वाली कंपनी पर पालिका प्रशासन कार्रवाई करने से पीछे क्यों हट रहा है।

नरेंद्रनगर में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा

नरेंद्रनगर।
नरेंद्रनगर डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में भी अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है। यहां एबीवीपी प्रत्याशी हरेंद्र सिंह ने एनएसयूआई के रवि तिवारी को 90 वोट से हराकर जीत हासिल की। जबकि उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के ऋषभ अग्रवाल ने बाजी मारी। सचिव पद पर छात्रम ग्रुप की सुचिता बिष्ट विजयी रहीं।
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। कॉलेज में 94 प्रतिशत मतदान हुआ। महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रवि तिवारी, एबीवीपी के हरेंद्र नेगी और निर्दलीय उम्मीदवार विजय कुलियाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा। इसमें हरेंद्र नेगी ने 174 वोट पाकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। एनएसयूआई के रवि तिवारी को 84 एवं निर्दलीय विजय कुलियाल को 119 मत मिले।
उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं यूआर के पदों पर सीधा मुकाबला रहा। इसमें उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के ऋषभ अग्रवाल को 214 एवं विजेंद्र सिंह को 157 वोट मिले। ऋषभ ने विजेंद्र को 57 वोट से मात देकर उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। वहीं सचिव पद पर छात्रम ग्रुप की सुचिता बिष्ट को 214 मत मिले। जबकि आर्यन ग्रुप के आशीष राणा को 163 मत मिले। सुचिता ने आशीष को 51 वोटों से हराकर सचिव पद पर कब्जा किया। सहसचिव पद पर एबीवीपी के हरेंद्र नेगी और कार्यकारणी के लिए एनएसयूआई की ज्योति शर्मा एक मात्र उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की हेमा नेगी और एबीवीपी की रुचिका थलवाल के बीच सीधा मुकाबला रहा। इसमें रुचिका थलवाल 45 मतों से विजयी रहीं। यूआर के पद पर आर्यन ग्रुप के सचिन रावत और एनएसयूआई के मुकेश भंडारी के बीच मुकाबले में सचिन ने 37 मतों से जीत हासिल की। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. हिमांशु जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद नए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।