कार अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी

ऋषिकेश।
नरेन्द्रनगर होटल आंनदा से परमार्थ निकतेन की सायंकालीन गंगा आरती में आ रही विदेशी पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। हादसा भद्रकाली से करीब दो किमी पहले हुआ। ड्राइवर के सुतंलन खोने के चलते कार सड़क से उतर गयी। कार में तीन आष्ट्रेलिया के पर्यटक सवार थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है। उन्होंने दूसरी कार से आष्ट्रेलिया के पर्यटकों को परमार्थ पहुंचाया। एसआई संजीत कुमार सैनी ने बताया कि विदेशी पर्यटकों की कार भद्रकाली से करीब दो किमी पहले अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। विदेशी पर्यटक परमार्थ की गंगा आरती में जा रहे थे। कोई हताहत नही हुआ है। दूसरी कार मंगवाकर पर्यटकों को भेजा गया।