नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने नगर भर के श्रमिकों के टीकाकरण में पंजीकरण के लिए सरल प्रक्रिया अपनाने की अपील उप जिलाधिकारी ऋषिकेश से की है।
महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि आरोग्य सेतु और कोविन ऐप पर शासन की एसओपी के चलते श्रमिक अपना पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं इसके चलते ऋषिकेश नगर के करीब 7000 से अधिक पंजीकृत मजदूर टीका लगाने से वंचित हो रहे हैं उन्होंने बताया कि इन श्रमिकों को टीका ना लगने के कारण हम कोरोना की दूसरी लहर को नगर भर में पूरी तरह से नहीं रोक सकेंगे।
महामंत्री प्रतीक कालिया ने उप जिलाधिकारी से मजदूरों एवं श्रमिकों के टीकाकरण के पंजीकरण के लिए नई एवं सरल प्रक्रिया को लाने की अपील की है।