नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव संचालन समिति ने आज चुनाव कैलेंडर जारी किया। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सेठी ने बताया कि नगर उद्योग व्यापार महासंघ ने पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी को निलंबित कर महासंघ से भी हटाया गया था, इस कारण नया चुनाव कैलेंडर जारी किया गया है। जिसमें आज वोटर लिस्ट जारी की गई। व्यापार सभा भवन मुख्य चुनाव कार्यालय होगा। तीन अप्रैल को नामांकन प्रपत्रों की बिक्री सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।
चार अप्रैल को नामांकन दाखिल होगा। पांच अप्रैल को नामांकन वापसी होगी। बताया कि नौ अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान संपन्न होगा। इसी दिन शाम को विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। बताया कि अगर वोटर सूची में किसी भी व्यापारी का नाम छूट गया हो तो वो रशीद स्लिप लेकर 5 अप्रैल के साँय 5 बजे तक चुनाव संचालन समिति के पास जाकर रशीद दिखाकर अपना नाम अंकित करवा सकते हैं। प्रेसवार्ता में नवल कपूर, विनोद शर्मा, दीपक जाटव, यशपाल पंवार, मदन नागपाल आदि मौजूद थे।