ऋषिकेश।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने अपने नामाकंन फॉर्म जमा कराए। सोमवार को भाजपा के बागी उम्मीदवार संदीप गुप्ता और कांग्रेस से बागी विवेक तिवारी ने तहसील में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बतौर निर्दलीय उम्मीदवार विवेक तिवारी ने 12.30 और संदीप गुप्ता ने 1.30 बजे अपना नामांकन पत्र ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर वृजेश कुमार तिवारी को सौंपा। उधर, सोमवार को प्रत्याशियों ने चार नामांकन फॉर्म लिए। प्रशासन के अनुसार अब तक कुल 13 नामांकन फॉर्म दिए जा चुके हैं।
भाजपा के बागी उम्मीदवार संदीप गुप्ता
शिक्षा-एमकॉम
निवास-54 रेलवे रोड ऋषिकेश
मुख्य व्यवसाय-व्यापार
मुकदमे-कोई नहीं
बच्चे-एक बेटी व दो बेटे
संपत्ति-
चल-165000(नकद बैंक)
एक लाख 65 हजार रुपए
अचल-6928284
उनहत्तर लाख 28 हजार दो सौ 84
ऋण-3545968 (बैंकों से)
35 लाख 45 हजार 968
निवेश-5352895 (ऋण दिया गया)
53 लाख 52 हजार 895
सोना-50 ग्राम (125000)
एक लाख 25 हजार
बीमा-500000(एलआईसी)
पांच लाख
वाहन-मोटर साइकिल, स्विफ्ट कार
पत्नी-सुमन गुप्ता
संपत्ति-
चल-142000(नकद बैंक)
एक लाख 42 हजार
अचल-3648180
36 लाख 48 हजार 180
ऋण-834000 (बैंकों से)
आठ लाख 34 हजार
निवेश-2531093 (ऋण दिया गया)
25 लाख 31 हजार 93
सोना-200 ग्राम (225000)
दो लाख 25 हजार
बीमा-500000(एलआईसी)
पांच लाख
वाहन-टेंपो ट्रैवेलर (186700)
एक लाख, 86 हजार सात सौ
कांग्रेस के बागी उम्मीदवार विवेक तिवारी-
शिक्षा-स्नातक(बीए)
निवास-283 वीरभद्र मार्ग कोयल घाटी ऋषिकेश
मुख्य व्यवसाय-व्यापार
संपत्ति-
चल-28629(बैंक), 50000(नकद)
28 हजार 629 (बैंक), पचास हजार (नकद)
ऋण-187078 (बैंकों से)
एक लाख 87 हजार 78
सोना-30 ग्राम (81000), पत्नी के पास 100 ग्राम (270000)
81 हजार, पत्नी के पास दो लाख 70 हजार
बीमा-700000(एलआईसी)
सात लाख
वाहन-कार सेंट्रो