ऋषिकेश।
ऋषिकेश से चीला होकर हरिद्वार जाने वाले मार्ग पर बीन नदी के ऊफान में एक बार फिर कई वाहन फंस गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी में फंसे वाहनों को बाहर निकाला। इस दौरान एक बस नदी में बहने से बाल-बाल बची, इस बस में बड़ी संख्या में कावड़ यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित निकाल लिए गए हैं।
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को देखते हुए इन दिनों ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में भारी भीड़ जुटी है। ऋषिकेश हरिद्वार के बीच वाहनों का दबाव भी अधिक बढ़ गया है, जिससे कुछ ट्रैफिक को चीला मार्ग पर डायवर्ट किया गया हैं। लगातार बारिश के कारण शनिवार की सुबह एक बार फिर से बीन नदी में उफान आ गया। सुबह करीब 9 बजे यहां से गुजर रहे करीब एक दर्जन वहां नदी में फंस गए। इस दौरान हरिद्वार से ऋषिकेश की और आ रही एक बस तेज बहाव में रपट भी गई। जिससे बस में सवार कांवड़ यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, कुछ आगे तक अनियंत्रित होने के बाद बस रुक गई। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बहार निकल गया। पुलिस ने यहां फंसे वाहनों को किसी तरह बहार निकला। अब नदी में पानी काम होने के बाद फिर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।