बनखंडी के आंशिक क्षेत्रों में पेयजल किल्लत

ऋषिकेश।
मंगलवार को बनखंडी के आंशिक क्षेत्रों में दो हफ्ते से पेयजल किल्लत के होने से लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके पर आये जल संस्थान के जलकल अभियंता अरुण बिक्रम सिंह रावत व अभियंता मनोज डबराल का लोगों ने घेराव किया। विवेक तिवाड़ी ने जलकल अधिकारियों को बताया कि दो हफ्ते से क्षेत्र में नियमित पानी सप्लाई की समस्या बनी हुई है। लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा है।
एडवोकेट कपिल शर्मा, छोटे सिंह बिष्ट आदि स्थानीय लोगों का कहना था कि दो हफ्ते से लोगों के घरों में पानी नियमित रुप से नही आ रहा है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलकल अभियंता अरुण बिक्रम सिंह रावत ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पानी की समस्या को दूर कर दिया जायेगा।
मौके पर संजय भारद्वाज, दीपक जैन, गोबिन्द यादव, राहुल कुमार, रमेश कुमार शर्मा, सोनी देवी, शिवम कश्यप, मुरारी लाल, शिवानी, राम, शीला देवी, प्रेमवती, निर्मला देवी, मंजीत कौर, पूनम, विक्रमजीत आदि मौजूद थे।