बदरीनाथ हाईवे चार घंटे बंद रहा

चट्टान टूटकर सड़क पर गिरने से वाहनों की आवाजाही हो गई ठप
मुनिकीरेती।
ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे-58 गुरुवार को कौड़ियाला के पास चार घंटे बंद रहा। पहाड़ी से चट्टान टूटकर सड़क पर गिरने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। इससे सड़के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। चार घंटे तक यात्री फंसे रहे।
कौड़ियाला के पास गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे अचानक चट्टान टूटने लगी और सड़क आ गिरी। बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर आ गया। गनीमत रही कि कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। कुछ ही देर में सड़क का करीब 30 मीटर हिस्सा पत्थरों से अट गया। मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। श्रीनगर, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहन यहां फंसे रहे। वहीं ऋषिकेश से गढ़वाल की ओर जाने वाले वाहन चालक और यात्री भी परेशान रहे।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को मार्ग बंद होने की जानकारी दी। करीब एक घंटे बाद एनएच की टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची। इसके बाद पत्थर हटाने का काम शुरू किया गया। लेकिन बड़े पत्थर जेसीबी से नहीं हट सके। इसलिए इन्हें मशीन से काटकर छोटा किया गया और फिर जेसीबी से हटाया गया। इसमें करीब तीन घंटे लग गए। दोपहर करीब तीन बजे पहले छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। फिर आधे घंटे बाद भारी वाहन भी चलने लगे।

पुलिस ने वाया खाड़ी होकर भेजे वाहन
सड़क बंद रहने के दौरान पुलिस ने ऋषिकेश में भद्रकाली के पास रूट डायवर्ट कर नरेन्द्रनगर, खाड़ी, देवप्रयाग होकर कई वाहन श्रीनगर की ओर भेजे। थानाध्यक्ष मुनिकीरेती चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि कौड़ियाला के पास अचानक चट्टान टूट गई। दोपहर तीन बजे तक यातायात सुचारू किया गया।

नेशनल हाईवे-58 पर सुबह 11 बजे कौड़ियाला के पास चट्टान टूटकर गिरने से हाईवे बाधित रहा। भारी पत्थर गिरने से परेशानी आई। उन्हें काटकर हटाना पड़ा। तीन घंटे में मार्ग खोल दिया गया। लगभग चार घंटे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही।
– राजेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता, नेशनल हाईवे अथॉरिटी