युवा मोर्चा भाजपा रानीपोखरी मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी की संस्तुति के आधार पर अपनी कार्यकारिणी का गठन किया।
मंडल अध्यक्ष नरेश रावत ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर आयुष मल्ल और राजेन्द्र उनियाल, शुभम रावत महामंत्री, अक्षय रावत कोषाध्यक्ष, अंकित पुंडीर, दिनेश रावत, रुपेश नेगी और नरेश मनवाल को मंत्री बनाया है, जबकि मयंक रावत को मीडिया प्रभारी और अमित जोशी को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
वहीं विकास चैहान, हिमांशु पुंडीर, निशांत कोहली, आशीष नकोटी, गौरव रमोला, सुभम रावत, सोबन रावत, सुधांशू तिवारी, विनीत रावत, नितिन रावत और आयुष जोशी को सदस्य बनाया गया है।