ऑटो मालिक व चालकों ने पार्किंग बढ़ाने पर एमएनए को सौंपा ज्ञापन

देवभूमि ऋषिकेश ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के संरक्षक आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में ऑटो मालिक और चालक हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचे। यहां संयुक्त यात्रा रोडवेज बस अड्डा परिसर में पार्किंग शुल्क बढ़ाने पर आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एक हफ्ते पहले पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया था। अब जानकारी मिली है कि उसे बढ़ाया जा रहा है, इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

इस दौरान एसोसिएशन के संरक्षक ने नगर आयुक्त राहुल गोयल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। बताया कि एसोसिएशन से करीब 50 ऑटो रिक्शा आईएसबीटी से संचालित होते हैं, इनके लिए पार्किंग की व्यवस्था है। मांग उठाई गई कि हफ्ताभर पहले पार्किंग शुल्क की जो दरें तय की गई तो वह यथावत रखी जाएं। इनमें वृद्धि नहीं की जाए।