सात सुरों का बहता दरिया तेरे नाम तेरे नाम…

श्री राधामाधव संकीर्तन मंडल के सुंदर भजनों पर झूमे श्रद्धालु
मानव चेतना केंद्र और जयराम आश्रम में संकीर्तन का आयोजन

ऋषिकेश।
मानव चेतना केंद्र उग्रसेन नगर और जयराम आश्रम में गुरुवार को संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। भागीरथ उग्रसेन नगर में भजन गायक मुरलीधर मल्होत्रा ने अपने तेरे बगैर सांवरिया…, कन्हैया तेरी आंखें नशीली…, गोविन्द भजो रे राधे गोविन्द…, सात सुरों का बहता दरिया तेरे नाम तेरे नाम… सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। बरेली से आए युधिष्ठिर, सुनील मलिक और लुधियाना से अश्वनी ग्रोवर ने भी भजनों से श्री राधामाधव का गुणगान किया। शाम के समय जयराम आश्रम में भी श्रीराधामाधव का गुणगान किया गया।

107

मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सेठी ने कहा कि वार्षिकोत्सव में मंडल की विभिन्न शाखाओं से सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीताराम कुमार, हरीश धीगड़ा, विजय डंग, मदन डंग, गोवर्धन चावला, विनोद जौहर, श्याम अरोड़ा, ऋषि चांवला, रविराज मखीजा, श्याम बिरला, हरिकृष्ण गावड़ी, जगदीश लाल डंग, देवपाल, नवल कपूर, केशव मुल्तानी, जगमोहन, अरविंद गुप्ता, रामप्रकाश, अंकित नारंग, इंद्रमोहन पाहवा, सुधीर कालड़ा, संदीप चोपड़ा, जयगोपाल वार्ष्णेय, मनोज मदान, प्रवीण अनेजा, चंद्रप्रकाश कामरा आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश में सात और मरीजों में डेंगू की पुष्टि

तीन मरीज सरकारी और चार निजी अस्पताल में मिले
वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में आने लगी कमी
ऋषिकेश।
सरकारी अस्पताल की ओपीडी में गुरुवार को 470 मरीजों ने पंजीकरण कराया। एकमात्र फिजीशियन डॉ. ऋचा रतूड़ी के पास मरीजों की भीड़ रही। वीवीआईपी ड्यूटी के चलते डेंगू के नोडल अधिकारी और फिजीशियन डॉ. महेश सैनी ओपीडी में नहीं बैठ सके। डॉ. ऋचा रतूड़ी ने बताया कि अन्य दिनों के मुकाबले गुरुवार को वायरल पीड़ितों की संख्या कम रही।
डेंगू की आशंका के चलते 35 मरीजों के ब्लड सैंपल लिए गए, जिसमें से तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव रही। वहीं, गुरुवार को प्राइवेट अस्पताल में ब्लड जांच के बाद डेंगू के चार मरीज मिले, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, नगर संक्रामक रोग नियंत्रक एसएस यादव ने बताया कि ब्लड जांच के बाद तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। प्राइवेट अस्पताल से डेंगू पुष्टि की रिपोर्ट नहीं मिली है।

106

पुलिस ने पकड़ी 34 पेटी अंग्रेजी शराब

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऋषिकेश।
पुलिस के अनुसार गुरूवार की सुबह एक लोडर वाहन खैरीखुर्द के समीप संदिग्ध हालातों में आ रहा था। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने वाहन तेजी से भगा दिया। लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर वाहन को पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर लोडर से 34 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान रमेश राणा निवासी भल्लाफर्मा श्यामपुर व श्रीपाल निवासी श्यामपुर के रूप में कराई है। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि वाहन को सीज कर लिया गया है।

105

सीएम का सलाहकार बनने पर स्वागत

ऋषिकेश।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्जाधारी विजय सारस्वत का स्वागत किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश परिसंपत्ति बंटवारा परिषद में सीएम के सलाहकार बनाया गया है।
सुभाषनगर और संयुक्त रोटेशन बस अड्डा पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमालाएं पहनाई। नगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, विवेक तिवाड़ी, हरीश पंत, सुनील दत्त शर्मा, ललित सक्सेना, नंदकिशोर जाटव, तनवीर सिंह, प्रणव गौतम, राघव भट्ट, एकांत गोयल, देवेंद्र प्रजापति, प्रिंस सक्सेना, प्रणव गौतम, अक्षत गोयल, प्राशु बनर्जी, संजय भारद्वाज, वेद प्रकाश ढींगरा, चरणजीत सिंह, पुरुषोत्तम दत्त जोशी, देवेंद्र, अनिल जाटव, राधेश्याम, मनोज जाटव, यूनुष खान, भरत सिंह आदि उपस्थित रहे।

104

वाहन की टक्कर से युवक की मौत

वाहन चालक मौके से फरार
रायवाला। अज्ञात वाहन की टक्कर से रायवाला मिडवे के समीप एक युवक की मौत हो गई। जबकि वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार जसवंत सिंह (24) पुत्र कुवंर सिंह निवासी बरसोनी, घसयान, हाथरस उत्तरप्रदेश। गुरूवार की शाम रायवाला मिडवे के पास सड़क किनारे पैदल चल रहा था। इस बीच पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रायवाला थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। बहरहाल आरोपी चालक की धरपकड़ को लेकर दबिश दी जा रही है। बताया कि युवक के पर्स में मिले आईडीकार्ड के आधार ऐरा कंपनी के रायवाला कार्यालय में काम करता था। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

103

हरिद्वार डोईवाला के बीच नहीं चले वाहन

कई स्थानों पर पुलिस ने अवरोधक लगा रोके वाहन
राष्ट्रपति की सुरक्षा को दो घंटे जीरो जोन रहा डोईवाला हाईवे
गुरूवार शाम 6 से 8 बजे तक मार्ग रहा बंद
रायवाला।
राष्ट्रपति का काफिला लगभग शाम छह बजकर चालीस मिनट पर जौलीग्रांट के लिए निकला। शाम सात बजकर दस मिनट पर राष्ट्रपति नेपाली फार्म तिराह क्रास किया। राष्ट्रपति के जाने पर हरिद्वार ऋषिकेश बीच वाहन चलने शुरू हो गए। जबकि करीब आधा घंटे बाद रोके गए वाहन नेपाली फार्म से डोईवाला के लिए छोड़े गए। सुरक्षा के चलते पुलिस ने शाम चार बजे से ही वाहनों का रूट डायवर्ट कर चीला बैराज से हरिद्वार भेजना शुरू कर दिया। जबकि हरिद्वार से ऋषिकेश व देहरादून जाने वाले वाहन भी चीला बैराज रानीपोखरी होकर देहरादून भेजे गए। शाम छह बजे बाद हरिद्वार जौलीग्रांट के बीच जीरो जोन होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। खासकर लोकल वाहन चालकों को भी पुलिस रोके रखा। इसको लेकर दुपहिया चालकों की पुलिस से झड़पें भी हुई। सीओ चक्रधर अंथवाल ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रतिबंध किए गए। जिससे हरिद्वार जौलीग्रांट हाईवे को दो घंटे तक जीरो जोन में रखा गया।

महामहिम के लिए बनाई हाफ सडक

रायवाला।
महामहिम राष्ट्रपति के उत्तराखण्ड दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने अधूरी तैयारियां की हैं। गुरूवार को राष्ट्रपति हर की पैडी से गंगा आरती के बाद सड़क मार्ग से देहरादून जायेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने खस्ताहाल राजमार्ग को वन-वे ही तैयार किया है।
राष्ट्रपति की उत्तराखण्ड यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है। पुलिस विभाग ने इसके लिए पूरी रिहर्सल भी की है। हरिद्वार से देहरादून के बीच राजमार्ग बदहाल स्थिति में था। चार धाम यात्रा सीजन व कांवड़ यात्रा के लिए भी प्रशासन ने राजमार्ग की सुध नहीं ली। महामहिम का उत्तराखण्ड दौरा लगभग एक माह पूर्व से प्रस्तावित है। इसके बावजूद प्रशासन ने दो दिन पूर्व ही हाइवे के गड्ढों को भरने का बीडा उठाया। प्रशासन ने बडे ही शातिर अंदाज में काम कराया। इसके लिए हाइवे से हरिद्वार से देहरादून जाने के लिए आधी सडक को ही ठीक किया गया। जिससे राष्ट्रपति को उत्तराखण्ड के विकास का अहसास हो सके। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी कुश्म चौहान का कहना है कि हाइवे के सम्बन्ध में उन्हें जानकारी नहीं है। एनएचएआई ही इस बारे जानकारी दे सकता है। जबकि एरा कंपनी उक्त हाइवे विस्तारीकरण का काम कर रही है।

110

ऋषिनगरी पहुंचे ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ सीरियल के ‘श्रीकृष्ण’

टीवी सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण में कृष्ण की भूमिका में हैं सौरभ पाण्डेय
पर्यटन स्थलों के दौरे के साथ ही रीवर राफ्टिंग का लुत्फ भी उठाया

109

ऋषिकेश।
टीवी सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में श्रीकृष्ण की भूमिका निभा रहे अभिनेता सौरभ पाण्डेय इन दिनों ऋषिनगरी की सैर पर हैं। वो ऋषिकेश निवासी अपने मित्र अलकेश कुकरेती के साथ यहां की वादियों का आनंद उठा रहे हैं।

108

अभिनेता सौरभ पाण्डेय का कहना है कि उन्हें ऋषिकेश आना पसंद है। वो पांच दिन यहां रहने के बाद अब मुंबई लौटेंगे। इन पांच दिनों में उन्होंने स्वर्गाश्रम-जौंक, रामझूला-लक्ष्मणझूला, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, नीरगड्डी वॉटर फॉल, नीलकंठ और मसूरी सहित कई जगहों को निहारा। गंगा में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग, फ्लाईंग फॉक्स, बंजिंग-जंपिंग और कैंपिंग का लुत्फ उठाने के साथ ही गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि वशिष्ठ गुफा में उन्हें आध्यात्मिक शांति का आनंद हुआ। उनके मित्र अलकेश कुकरेती के अनुसार, सोनी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में ‘श्रीकृष्ण’ की भूमिका निभाने के बाद सौरभ चर्चा में आए। इससे पहले वो रजिया सुल्तान, गंगा की धीज, तेरे मेरे सपने, आहट, जिया जले और सुहानी सहित कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं।

तोरा मन दर्पण कहलाये …

बनखण्डी स्थित रामलीला प्रागंण में श्रीरामचरित मानस की 58वीं पुनरावृति का हुआ शुभारंभ
पहले दिन रंगमंच में गणेश वंदना, कैलाश लीला, रावण वेदवती संवाद का हुआ मंचन
ऋषिकेश।
श्रीरामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्रीरामचरित मानस की 58वीं पुनरावृति रामलीला का बुधवार को शुभारंभ हो गया। पहले दिन रंगमंच में गणेश वंदना, कैलाश लीला, रावण वेदवती संवाद का संवाद दर्शाया गया।
तीर्थनगरी की ऐतिहासिक रामलीला पूर्व दायित्वधारी संदीप गुप्ता, ज्योति सजवाण व इंद्रकुमार गोदवानी ने संयुक्तरुप से शुभारंभ किया। उन्होंने राम के आदर्शो व उनके जीवन चरित्र पर दर्शायी जाने वाली श्री रामचरित मानस पर आधारित रामलीला से जीवन में सीख लेने की अपील की। कहाकि आज के समय में मर्यादा, आज्ञाकारी पुत्र, कुशल प्रशासक की सीख श्रीराम के जीवन से लेनी चाहिये।

107

रामलीला मंचन के पहले दिन गणेश वंदना से रंगमंच का शुभारंभ हुआ। दूसरी लीला में दर्शाया गया कि वन में वेदवती विष्णु भगवान की स्तुति करते हुए विचरण कर रही है। इस दौरान रावण की नजर वेदवती पर पड़ती हे तो वह मोहित हो जाता है और वेदवती को पाने का प्रयास करता है। विष्णु को सबकुछ मान चुकी वेदवती रावण के प्रयास से नाराज हो जाती है और अपने को अपवित्र करने पर रावण को श्राप देती है कि अगले जन्म में तेरे विनाश का कारण मैं ही बनूंगी। वेदवती ही अगले जन्म में सीता के रुप में राजा जनक को प्राप्त होती है।

तीसरी लीला के रुप में कैलाश पर्वत से रावण का पुष्पक विमान नही उड़ पाता है, रावण क्रोधित होकर कैलाश पर्वत को उठाकर सम्रदु में फेकने को जाता है। रावण द्वारा मौसम कौन है योद्धावल में कहकर अपने को पराक्रमी दर्शाया जाता है। रावण का घंमड तब चूर हो जाता है जब वह कैलाश को हिला भी नही पाता है। भगवान शिव ने रावण का घमंड तोड़ा। रावण की अगुंली पर्वत में फंसने पर रावण शिव शंभु सदा बम-बम भोला की स्तुति गाता है। शिव भगवान उसकी स्तुति से प्रसन्न होकर उसे एक अस्त्र आशीर्वाद के रुप में देते है।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री हरीश तिवाड़ी ने किया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष विनोद पाल, महामंत्री हरीश तिवाड़ी, इन्द्र कुमार गोदवानी, ज्योति सजवाण, संदीप गुप्ता, सतीश पाल, राकेश पारछा, गोबिन्द अग्रवाल, सरोज डिमरी, पवन गोयल, मनीष शर्मा, सतीश दुबे, कमला प्रसाद भटट, रोहिताश पाल, हुकमचन्द, प्रशांत पाल, राकेश पाल, नीरज चौहान आदि मौजूद थे।

भारत ने पाकिस्तान को दिखाया दम

पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सैनिकों ने आंतकियों को उतारा मौत के हवाले

नई दिल्ली। पूंछ और उरी में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को ढेर कर के लिया है. DGMO और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया गया कि भारतीय फौज ने बुधवार देर रात नियंत्रण रेखा को पार करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया.

102

डीजीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय सेना को सटीक खबर मिली थी कि पाकिस्तान के जरिए आतंकवादी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं में अपने सबसे बेहतरीन कमांडो भेजे थे. सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने पहली बार इस तरह के ऑपरेशन में वायुसेना की मदद नहीं ली है और भारतीय सैनिक बिना किसी खरोंच के वापस लौटे हैं.

आधी रात पाकिस्तान पर बोला हमला
भारत की तरफ से रात 12.30 बजे से 4.30 बजे तक यह ऑपरेशन चलाया गया. भारतीय सेना के कमांडोज ने आतंकवादियों के 7 लॉन्च पैड को अपना निशाना बनाया. इसमें 38 आतंकवादी मारे गए. भारत की ओर से हमला होने के बाद कई पाकिस्तानी सैनिक लॉन्च पैड की सुरक्षा में जुट गए थे. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भारतीय सेना की कार्रवाई में 9 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं.

101