एनएसएस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत
छात्र-छात्राओं ने शहर में स्वच्छता अभियान भी चलाया

ऋषिकेश। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। ऋषिकेश और आसपास के स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान भी चलाया।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को एनएसएस के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने परिसर को स्वच्छ और हरा भरा रखने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने एनएसएस की स्थापना का उद्देश्य स्वयंसेवियों को बताया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी लखविंदर सिंह, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, विनीत सिंघल, विकास नेगी, सुनीलदत्त थपलियाल, संजीव कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश में हंस कल्चरल सेंटर के प्रदीप राणा ने स्वयंसेवियों को समाज की सेवा का संकल्प दिलाया। वक्ताओं ने एनएसएस की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल, महिपाल सिंह बिष्ट, उर्मिला रांगड़, पुष्पलता जोशी, उमा पाटनी, विपिन आदि मौजूद रहे।
102

रेलवे रोड आदर्श नगर स्थित हरिचन्द गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंधक अशोक चन्द जैन ने तुलसी का पौध लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। राखी, सिमरन, पायल, शैवी, मनासी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य पूनमरानी शर्मा, मंजू बडोला, नीलम गुप्ता, संध्या गुप्ता, विमलेश शर्मा आदि मौजूद रहीं।

अतिक्रमण हटाने गई टीम बैरंग लौटी

नगर पालिका ऋषिकेश की टीम को नहीं मिली पुलिस फोर्स
जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम को करनी थी कार्रवाई
ऋषिकेश।
डीएम के आदेश पर नगर पालिका ऋषिकेश टीम शनिवार को अतिक्रमण हटाने गई, लेकिन पुलिस फोर्स नहीं मिलने पर टीम को बैरंग लौटना पड़ा। पालिका के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में ही कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने बड़े बाजार से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। क्षेत्र होने के चलते नगर पालिका ऋषिकेश को अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी मिली। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कार्रवाई होनी है। इसके लिए 24 सितंबर का तय हुआ था। पालिका की टीम तो शनिवार को समय पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस फोर्स नहीं पहुंची। इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले अवैध होर्डिंगों के खिलाफ चले अभियान में भी पुलिस का सहयोग पालिका को नहीं मिला था। ऐसे में दो सरकारी विभागों में तालमेल की कमी साफ नजर आ रही है। इस कारण अतिक्रमणकारियों और अवैध होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
101

नगर पालिका की टीम तय समय पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। पुलिस फोर्स का इंतजार किया गया। अतिक्रमण पर विवाद की स्थिति है, लिहाजा पुलिस की अनुपस्थित में कार्रवाई संभव नहीं है। उप जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है।
वीपीएस चौहान, अधिशासी अधिकारी पालिका ऋषिकेश

राष्ट्रपति दौरे को लेकर सड़क मरम्मत का कार्य जोरों पर चल रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस को कई जगह लगाना पड़ा है। इसके चलते शनिवार को अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस फोर्स उपलब्ध नहीं हुई। अतिक्रमण पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
कुश्म चौहान, एसडीएम ऋषिकेश

15 कोच की ट्रेन में हरमाह 3861 सवारियां ही कर रही सफर

मुरादाबाद मंडल की मासिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
रिपोर्ट में मात्र 11 प्रतिशत ही हर माह यात्री करते हैं सफर
ऋषिकेश।
रेलवे ऋषिकेश से चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनें घाटे का सौदा हो रही है। 15 कोच की चार ट्रेनों में करीब 11 प्रतिशत यात्री ही सफर कर रहे हैं। जिसमें ऋषिकेश से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन में शामिल है। रेलवे की मासिक रिपोर्ट में कम यात्रियों के सफर करने की रिपोर्ट बड़ौदा हॉउस नई दिल्ली को भेज दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर ट्रेनों का संचालन बंद हो सकता है।
गढ़वाल का आखिरी रेलवे स्टेशन रेलवे के घाटे का सौदा साबित हो रहा है। यह हम नहीं मुरादाबाद मंडल की ओर से दिल्ली मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट कह रही है। रिपोर्ट में ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों का जिक्र है। एक ट्रेन 15 कोच की होती है। जिनमें आगे और पीछे दो कोच के आधे हिस्से में गार्ड रूम होता है। तो एक कोच में 90 सीटें होती है तो 13 कोच में 1170 यात्री सफर एक बार में कर सकते हैं। एक माह में 35100 यात्री सफर करते है। जबकि रिपोर्ट में जिक्र है कि 35100 में से मात्र 3861 यात्री ही एक माह में सफर कर रहे हैं। स्टेशन मास्टर मनोज सिंह का कहना है कि रिपोर्ट मुरादाबाद मंडल से मिली है। मासिक रिपोर्ट को दिल्ली भेजा गया है।
101

इन ट्रेनों की भेजी गई है रिपोर्ट
ट्रेन संख्या कहां से कहां तक
54481 हरिद्वार से ऋषिकेश
54472 ऋषिकेश से दिल्ली
54484 हरिद्वार से ऋषिकेश
54485 ऋषिकेश से हरिद्वार

कांग्रेस सरकार पलायन रोकने में नाकामः दिवाकर भटट

कहा, गांवों में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के कारण हो रहा पलायन
ऋषिकेश। पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट ने कहा कि भाजपा अगर टिकट देगी तो तभी वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी कहां से टिकट देगी, यह हाईकमान का निर्णय होगा।
102

ऋषिकेश प्रेस क्लब में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट ने कांग्रेस सरकार पर पलायन रोकने में नाकाम होने का आरोप लगाया। कहा कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पलायन हो रहा है। न्याय पंचायत क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा न होने से लोग मैदानी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की सुविधाएं अगर गांवों में मिल जाती हैं तो पलायन रुक जाएगा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय शास्त्री, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता ममगाईं, पंकज शर्मा, इंद्रकुमार गोदवानी, भुवनेश्वर, दिनेश प्रसाद सती, चेतन शर्मा आदि मौजूद रहे।

मोदी की नीति जनविरोधीः किशोर उपाध्याय

ढालवाला से आरंभ यात्रा में बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसी
कैलाश गेट क्रांतिचौक पर प्रदेश अध्यक्ष ने किया संबोधित
ऋषिकेश। मोदी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढालवाला में पदयात्रा निकाली। यात्रा को कैलाशगेट स्थित क्रांतिचौक पर प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने संबोधित किया। आरोप लगाया कि मोदी की जनविरोधी नीतियों से जनता को नुकसान हो रहा है।
103

गुरूवार को बड़ी संख्या में जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजलवाण की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढालवाला से पदयात्रा निकाली। यात्रा में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। देर शाम कैलाश गेट क्रांतिचौक पर पहुंची पदयात्रा को प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने संबोधित किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से जनता तंग आ गई है। जिसके परिणाम आगामी चुनाव में केंद्र सरकार को भुगतने पड़ेंगे। मोदी जिस तरह से देश में मंहगाई को बढा रहे हैं। इसका नुकसान सीधे जनता को पहुंच रहा है। जिलाध्यक्ष हिमांशु बिज्लवाण ने कहा कि पदयात्रा का मकसद जनता को केंद्र सरकार की नाकामियों के बारे में बताना है। जिससे जनता को पता चल सके की पीएम मोदी लोगों को कैसे अच्छे दिन दिखा रहे हैं। पदयात्रा में नगर अध्यक्ष महावीर खरोला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, विरेंद्र कंडारी, जगमोहन भंडारी, दिनेश व्यास, दिनेश भट्ट, प्रेम सिंह नेगी, कुंवर सिंह रावत, यतेंद्र बिजलवाण, नीतिश कंडारी, यशपाल थलवाल, राजेश थलवाल, मुकेश भंडारी, अजय रमोला आदि शामिल रहे।

ऋषिकेश रियल एस्टेट का दूसरे चरण का अभियान शुरू

डेंगू,चिकनगुनिया के मरीज बढ़ने पर चलाया अभियान
ऋषिकेश। शहर में डेंगू,चिकनगुनिया के मरीज बढ़ने पर ऋषिकेश रियल एस्टेट ने दूसरे चरण में अभियान शुरू कर दिया है। गुरूवार को एसोसिएशन पदाधिकारियों ने हरिद्वारमार्ग, घाटरोड, सुभाष चौक, सिंधी धर्मशाला, आदर्शग्राम, कुम्हारबाडा, आशुतोषनगर, ऋषिलोक कॉलोनी, प्रगति विहार, दूनमार्ग में दवा का छिड़काव किया। अभियान एक दिन छोड़कर चलाया जायेगा। एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने बताया कि बीमारी से निजात दिलाने को रियल एस्टेट आगे आई है।
107

शहर के अस्पताल डेंगू,चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों से अटे पड़े है। उन्होंने बीमारी से राहत पाने को पालिका को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में राजीव खुराना, नितिन गुप्ता, दीपक चुग, विरेन्द्र अरोडा,धीरज मखीजा, विरेन्द्र जोशी, विशाल कक्कड, संजय व्यास, सरदार मंगा सिंह, अनिल कुकरेती, हरेन्द्र रावत,प्रदीप गुप्ता, संजीव चौधरी, कोमल सिंह, अर्जुन सिंह, रमन अरोडा, गोपाल सती, नवीन भट्ट, अशोक पाल, दीपक थापा, राजेश अरोडा, अजीत कंवल, विजय रावत, शेखर अरोड़ा आदि शामिल थे।

हादसे के तीन दिन बाद छात्र का शव मिला

ऋषिकेश।
लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के राधेश्याम घाट पर गंगा में नहाते समय बहे बीटेक के छात्र का शव गुरुवार को बैराज में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
111

थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 18 सितंबर रविवार को अनुज (20) पुत्र जयकिशोर निवासी रेलवे कॉलोनी लखीसराय (बिहार) अपने साथियों के साथ लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आया था। वह हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था। राधेश्याम घाट पर गंगा में नहाने के दौरान छात्र बह गया था। पुलिस घटना के दिन से रेस्क्यू चला रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी था। इसी बीच गुरुवार को बैराज में एक युवक का शव बरामद किया गया। इसकी शिनाख्त अनुज के रूप में की गई। हादसे के तीन दिन बाद छात्र का शव मिला है।

एनडीआरएफ ने टापू में फंसे 25 लोगों की जान बचाई

जल प्रलय से उफनाई गंगा का पानी गंगा के तटीय इलाकों में घुसा
एनडीआरएफ की अगुवाई में ऋषिकेश के दो इलाकों में आपदा (जल प्रलय) को लेकर मॉक ड्रिल
ऋषिकेश। पहाड़ में मूसलाधार बारिश से गंगा उफना गई। गंगा का पानी तटीय इलाकों में घुस गया। जान बचाने लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गये। 25 लोग पानी के बहाव के कारण गंगा के एक टापू में फंस गये। मौके पर एनडीआरएफ की टीम ने रेसक्यू अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया। गुरूवार को एनडीआरएफ ने एक दर्जन विभागों के साथ मिलकर ऋषिनगरी में मॉकड्रिल की।
गुरुवार को जैसे ही तटीय इलाकों में जल प्रलय से उफनाई गंगा का पानी लोगों के घरों में घुसा। तो लोगों को समझने में देर नही लगी। केदारनाथ आपदा की यादें उनके जेहन में ताजा हो गयी। जो जिस हाल में रहा वह अपनी जान बचाकर भागने लगा। टिहरी बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ने पर गंगा के पानी ने तो जैसे तबाही ही मचा दी। पानी के बहाव में 25 लोग बह गये। मौके पर एनडीआरएफ की टीम ने रेसक्यू अभियान चलाकर न सिर्फ लोगों की जान बचाई, बल्कि घायलों का उपचार भी किया। टीम ने गंभीर घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया। आईडीपीएल के कम्युनिटी सेंटर में आपदा प्रभावितों के रहने व खाने की व्यवस्था भी की। एनडीआरएफ के जवानों ने मुनादी कर अन्य लोगों को भी गंगा के पानी बढ़ने की सूचना दी। उन्होंने गंगा के तटीय इलाकों को फौरन खाली करने के निर्देश दिये।
105b

आपसी तालमेल की कमी
गुरुवार को एनडीआरएफ की अगुवाई में ऋषिकेश के दो इलाकों में आपदा (जल प्रलय) को लेकर मॉक ड्रिल की गई। सुबह आठ बजे से संयुक्त राज्य बस अड्डे व हर्बल गार्डन ढालवाला पर दो यूनिट मॉक ड्रिल को लेकर मुस्तैद रही। अभियान चार घंटे लेट रहा। सुबह 12 बजे सूचना फ्लैश हुई कि गंगा के तटीय इलाकों में पानी बढ़ गया है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम, स्थानीय प्रशासन के साथ अलग-अलग इलाकों के लिए रवाना हुई। लेकिन रेसक्यू अभियान में एनडीआरएफ के साथ स्थानीय प्रशासन का तालमेल देखने को नही मिला।
गंगा के टापू में फंसे 25 लोगों को बचाने में भी एनडीआरएफ के जवान ही भाग दौड़ करते नजर आये। स्थानीय प्रशासन के लोग एनडीआरएफ के साथ कहीं भी सहयोग करते नजर नही आये। पुलिस के जवान भी व्यवस्था बनाने में नाकाम रहे। मॉक ड्रिल में नगर के लगभग दर्जनभर विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। लेकिन रेस्क्यू अभियान में किसी ने भी राफ्ट तक पकड़ने की जहमत नही उठाई। टीएचडीसी में कंट्रोल रुम की स्थापना की गई थी। एनडीआरएफ की समीक्षा में भी समन्वय, तालमेल व सूचना आदान प्रदान की कमी को महसूस किया गया।

मेरे नंबर पर व्हाट्सअप नही
आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले विभाग आपदा प्रबंधन के अधिकारी यह कहें कि मेरे नंबर पर व्हाट्सअप नही है तो आप समझ सकते है कि आपदा प्रबंधन विभाग कितना संवेदनशील है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डॉ. दीप शिखा रावत के मोबाइल पर व्हाट्सअप ही नही है।

105

समय दर समय घटनाक्रम
सुबह 12 बजे रेसक्यू को एनडीआरएफ की टीम रवाना
सुबह 12.08 नाव घाट में टीम पहुंची
सुबह 12.20 एनडीआरएफ ने पहली बोट तैयार की
सुबह 12.20 एसडीआरएफ की टीम पहुंची
सुबह 12.18 कमांड पोस्ट का टेंट तैयार
सुबह 12.22 मेडिकल का टेंट तैयार, डॉक्टर ने मोर्चा संभाला
सुबह 12.22 एसडीआरएफ की पहली बोट तैयार
सुबह 12.26 एनडीआरएफ का दूर संचार विभाग ने काम करना शुरु किया
सुबह 12.28 दूसरी बोट तैयार, गंगा में उतारी
सुबह 12.35 तीसरी बोट तैयार, गंगा में उतारी
सुबह 12.36 एसडीआरएफ की दूसरी बोट तैयार
दोपहर 1.25 रेसक्यू टीम ने टापू से लोगों का निकालना शुरु किया
दोपहर 1.33 घायलों को अस्पताल पहुंचाया

एसडीआरएफ के पास सामान ही नही
आपदा में रेस्क्यू करने पहुंची एसडीआरएफ की टीम के पास सामान ही नही था। रेस्क्यू टीम में शामिल पुलिस के कुछ जवान बिना हेलमेट के ही बोट में सवार हो गये। रेस्क्यू अभियान में आपसी तालमेल व सामंजस्य की कमी देखने को मिली।

ये रहे मौजूद …
आपदा प्रबंधन उप सचिव संतोष बड़ोनी, अधिशासी निदेशक पीयूष रौतेला, एडीएम टिहरी जगदीश लाल, एसडीएम कुश्म चौहान, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, एसडीएम गोपालराम, अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एचएल अरोड़ा, एजीएम एएस वर्मा, अतुल कुमार सिंह, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रोशन सिंह असवाल, इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह, चंदन कुमार, सीओ चक्रधर अंथवाल, सीओ राजेन्द्र डोभाल, एफएसओ रोशनलाल शर्मा, नगर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा व शिवमूर्ति कंडवाल के अतिरिक्त एनसीसी, रेडक्रॉस, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, डीएमएमसी, यूपीसीएल, पेयजल निगम, आपूर्ति विभाग, नगर पालिका ऋषिकेश व मुनिकीरेती आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

उरी में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जताया आक्रोश

ऋषिकेश। जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को जहां श्रद्धांजलि दी गई, वहीं पाक के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया गया। गुरुवार को दिनभर शहीद सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए।
109
स्कूली बच्चों ने पौधरोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
चंद्रेश्वरनगर स्थित उड़ान स्कूल के बच्चों ने गुरुवार को शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। निदेशक डॉ. राजे नेगी ने कहा कि पाकिस्तान की इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तम असवाल, राज ढींगरा, हर्षित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
110
शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पाक के खिलाफ प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ श्यामपुर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव नहीं दे पा रही है। केंद्र को जल्द पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी करतूत का जबाव देना होगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, मानवेंद्र कंडारी, कोमल सिंह नेगी, राकेश सिंह, विनोद पोखरियाल, शंकर, विनोद कुमार, देवेंद्र दत्त आदि उपस्थित रहे।

108
पाक के खिलाफ कार्रवाई में केंद्र को विफल बताया
कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पाकिस्तान को जवाब देने में केंद्र सरकार विफल साबित हो रही है। प्रकोष्ठ के संयोजक विजयपाल सिंह रावत, शोभा बहुगुणा, धुपा देवी, गीतांजलि देवी, बिजली देवी, भगवान देवी, सुमित चौधरी, ऋषि कश्यप, छोटे लाल, देवेंद्र, कुसुमनाथ, अंजली सैनी, सतपाल आदि मौजूद रहे।