दो गुटों में चाकूबाजी, गंभीर

डोईवाला।
जौलीग्रांट के एक अस्पताल में कैंटीन में छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच चाकूबाजी हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर घायल हो गए ।
पुलिस के अनुसार जौलीग्रांट निवासी नीरज उर्फ भानु 22 पुत्र राजेन्द्र सिंह मनवाल और शाहरूख 21 पुत्र शमशाद अली किसी काम से अस्पताल गए थे। अस्पताल से काम निपटाने के बाद दोनो कैंटीन में आ गए जहां पहले से मौजूद यूनिवर्सिटी का छात्र शिवम जुनेजा 20 पुत्र अवनीश जुनेजा मौजूद था। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गयी। इसके बाद शिवम जुनेजा ने नीरज उर्फ भानु पर चाकू से हमला कर दिया बीच बचाव कर रहे शाहरूख पर भी हमला कर दिया। अचानक हुए इस घटना से कैंटीन में अपरा-तफरी मच गई। अस्पताल में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड जबतक पहुंचे तबतक आरोपित छात्र हमला कर फरार हो गए थे।

101

हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान चाकू के हमले से दोनों युवको के पेट में गहरा घाव बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को पास ही के अस्पताल पहुंचाया। डोईवाला कोतवाली के प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा मामले में आरोपित छात्र शिवम जुनेजा को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि नीरज मनवाल का ऑपरेशन चल रहा था। वहीं शाहरूख को गंभीर हालत में अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर दोनों युवको के परिजनों ने जान से मारने का आरोप लगाते हुए आरोपित छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है।

एमआइटी पहुंची नेक की टीम

शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शिक्षा संस्थानों का परीक्षण कराता है यूजीसी
नेक के मूल्यांकन के बाद जारी होता है संस्थान को ग्रेड
ऋषिकेश।
मंगलवार को नेक की टीम में शामिल एचएनबी गढ़वाल के रजिस्ट्रार डॉ.एके झा, यूटीयू के रजिस्ट्रार डॉ.विजय जुयाल और उच्च शिक्षा निदेशक डॉ.बीसी मलकानी एमआइटी पहुंचे। टीम ने सभी विभागों का निरीक्षण कर प्रयोगशालाएं, रिसोर्स सेंटर, पुस्तकालय और क्लास रूम देखे। वहीं प्रवक्ताओं और विभागाध्यक्षों से बातचीत भी की।

107

इससे पूर्व संस्थान के डायरेक्टर और सचिव समेत अन्य लोगों ने नेक की टीम का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेक टीम को सम्मानित कर संस्थान के छात्रों से उनका परिचय कराया गया। इस मौके पर संस्थापक सदस्य उर्मिला जुयाल, संस्थान सचिव एचपी जुयाल व डायरेक्टर रवि जुयाल आदि मौजूद रहे।

एक डॉक्टर के सहारे वायरल पीड़ित

इमरजेंसी में ड्यूटी लगने पर डे ऑफ पर रहते है डॉक्टर
बैरंग लौटना पड़ रहा वायरल पीड़ित मरीजों को
ऋषिकेश।
मंगलवार को एक बार फिर सरकारी अस्पताल में मरीजों को फजीहत का सामना करना पड़ा। फिजिशियन डॉ. महेश सैनी डे ऑफ पर रहे। दूसरे फिजिशियन डॉ. ऋचा रतूड़ी की ओपीडी में भीड़ जुटी। मरीज सुबह 6 बजे से ही लाइन में लगने शुरु हो गये थे। बावजूद उनका नंबर 5 से 6 घंटे में आया। 635 लोगों ने मंगलवार को अपना पंजीकरण कराया। 42 लोगों में डेंगू आशंका के चलते ब्लड की जांच की गई। दो पीड़ितों में डेंगू पॉजीटिव मिला। मलेरिया के 115 व टाइफाइड के 111 ब्लड के सैंपल लिये गये। जिनमें क्रमश: 3 मलेरिया व 33 टाइफाइड से पीड़ित मिले।
वहीं, प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में भी मंगलवार को भीड़ जुटी। ब्लड जांच को लेकर मरीजों ने सर्तकता दिखाई। डेंगू व चिकनगुनिया के चलते मरीज ब्लड की जांच कराने को लेकर प्राइवेट पैथोलॉजी के भी चक्कर काट रहे है। नगर संक्रामक रोग नियंत्रक एसएस यादव ने बताया कि मंगलवार को दो ओर मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

हजार रुपये में चिकनगुनिया की जांच
सरकारी अस्पताल में आने वाले वायरल पीड़ितों में डेंगू के कम और चिकनगुनिया के लक्षण अधिक दिखाई दे रहे है। लेकिन हैरत की बात है कि जिस बीमारी के सबसे अधिक लक्षण मरीजों में दिखाई दे रहे है, उसकी जांच करने की जहमत स्वास्थ्य विभाग नही उठा रहा है। प्राइवेट पैथोलॉजी लैब में चिकनगुनिया जांच हजार रुपये से शुरु हो रही है। बड़ा सवाल है कि आर्थिक रुप से कमजोर तबके का व्यक्ति कैसे मंहगी जांच करवाये। इस ओर सरकारी अस्पताल द्वारा कोई पहल नही की जा रही है और न तो स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारी इसका संज्ञान ले रहे है।

106

असमंजस में मरीज, रिपोर्ट किसे दिखाये
सरकारी अस्पताल की बानगी तो देखिये। वायरल पीड़ित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नही ले रही है। ऐसे में जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन फिजिशियन डॉक्टरों की ड्यूटी इमरजेंसी में लगा रहे है। गौर कीजिये कि इमरजेंसी में ड्यूटी के बाद डॉक्टर डे ऑफ पर चले जाते है। पहले दिन डॉक्टर को दिखाने वाले मरीज अगले दिन जब रिपोर्ट दिखाने आते है तो डॉक्टर नही मिलते। दूसरे डॉक्टर मरीज की रिपोर्ट यह कहकर कि आपके डॉक्टर दूसरे है, देखने में दिलचस्पी नही दिखाते है। ऐसे में मरीज के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है।

पुलिस जवान को चिकनगुनिया
ढालवाला पुलिस चौकी में तैनात एक पुलिस जवान में चिकनुगनिया की पुष्टि हुई है। प्राइवेट अस्पताल की ब्लड रिपोर्ट में जवान को चिकनगुनिया पॉजीटिव आया है। जवान की डेंगू जांच की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

बैरंग लौट रहे मरीज
सरकारी अस्पताल में लंबे इंतजार के बाद भी वायरल पीड़ितों का नंबर समय पर नही आ रहा है। मंगलवार को कई मरीजों ने घंटों इंतजार के बाद भी नंबर नही आने पर हंगामा काटा। कई तो बैरंग ही लौट गये। डॉक्टर की ओपीडी में सुरक्षा गार्ड ने भी कई मरीजों को वापस लौटाया। कहाकि डॉक्टर भी इंसान है, कितने मरीजों को देखेंगी।

दवा की चपेट में आने से कर्मचारी बेहोश

दवा का छिड़काव कर रहा था कर्मचारी
ऋषिकेश।
नगर पालिका अपने कर्मचारियों को लेकर कितनी संजीदा है। इसकी बानगी मंगलवार को देखने को मिली। दवा छिड़काव कर रहे एक कर्मचारी कीटनाशक दवा की चपेट में आ गये। बताया जा रहा कि दवा छिड़काव कर रहे कर्मचारी ने मॉस्क और ग्लब्स नही पहना था। दवा के रिसाव की बात भी सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तों पालिका कर्मचारियों को सुविधायें भी मुहैया नही कराती है।
सुबह घटित हुई घटना के बाद कर्मचारियों में पालिका के प्रति रोष देखने को मिला। नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को पालिका प्रशासन कोई सुविधा नही दे रहा है। वहीं, सरकारी अस्पताल में पीड़ित कर्मचारी को ड्रिप व दवाई दी गयी। तब जाकर कर्मचारी नार्मल हो पाया। सरकारी अस्पताल के अनुसार कीटनाशक दवा पीड़ित की सांस के साथ शरीर में चली गई। जिससे चक्कर आना, उल्टी व बेहोशी छाने लगी। अब हालत ठीक है।

105

दवा छिड़काव करते समय दवा का रिसाव हुआ। कर्मचारी इसी की चपेट में आया है। मॉस्क व ग्लब्स कर्मचारियों को दिये जाते है।
सचिन रावत, सफाई निरीक्षक पालिका ऋषिकेश।

हड़ताल से कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा

ऋषिकेश।
श्यामपुर बाइपास स्थित वाणिज्य कर विभाग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल का असर जहां विभाग के कामकाज पर पड़ रहा है। वहीं विभाग से जुड़े व्यापारियों के काम न होने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। हड़ताल पर रहने से कोई काम न होने से निराश होकर लौट रहे है।

104

मंगलवार को भी कर्मचारियों ने मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उत्तराखण्ड वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल स्टॉफ एसोसिएशन के ऋषिकेश शाखा अध्यक्ष बलवंत सिंह राणा, शाखा मंत्री राजेश अधिकारी, राम प्रसाद सेमवाल, हरीश राणा, सुखदेव सिंह, संजय सिंह, उमादत्त जुगरान, भूपेन्द्र भंडारी, सुशील मनवाल, राहुल बिष्ट, स्वामी राम, मीनू झिंक्वाण, विनिता राणा, पुष्पा जोशी, लोकेश कुमार हड़ताल पर रहे।

विधानसभावार होंगे एससी मोर्चा के सम्मेलन

अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश प्रभारी स्वराज विद्वान ने ली परवादून की बैठक
राज्य सरकार पर एससी-एसटी वर्ग की छात्रवृति रोकने का लगाया आरोप
ऋषिकेश।
मंगलवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाएं और पीएम मोदी का लक्ष्य बताया। उन्होंने राज्य सरकार पर दो वर्ष से अधिक समय से एसटी-एससी वर्ग की छात्रवृति नही देने का आरोप लगाया। कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है।

102

मोर्चा के जिलाध्यक्ष महीपाल सिंह ने कहा कि जल्द ऋषिकेश, डोईवाला, रायपुर और धर्मपुर विधानसभाओं में सम्मेलन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, मोर्चा जिला महामंत्री राजकुमार पासवान, मंडल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना, मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा, इन्द्रकुमार गोदवानी, राकेश पारछा, मोर्चा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भूरी, बख्तावर सिंह, सुभाष वाल्मिकी आदि मौजूद रहे।

शातिर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

कोतवाली पुलिस ने श्यामपुर फाटक से पांचों को कार समेत पकड़ा
कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जेल
ऋषिकेश।
सोमवार देर शाम शहर कोतवाल वीसी गोसाईं को सूचना मिली कि 22 सितंबर को श्यामपुर के अमित ग्राम में वैभव भारद्वाज की ज्वेलरी शॉप से जेवरात चोरी करने वाले आरोपी श्यामपुर रेलवे फाटक के पास एक कार में देखे गए हैं। इस पर कोतवाल एसएसआई गजेन्द्र बहुगुणा और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चार महिलाओं समेत पांचों को पकड़ लिया। कोतवाली पहुंचकर पांचों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोतवाल ने बताया कि आरोपित कार में सवार होकर ज्वेलरी शॉप में गहने खरीदने के बहाने जाते थे और गहने चुरा लेते थे। पकड़े गए आरोपियों में संतोष देवी, चंपा देवी, बीना देवी, भगवती देवी और सुनील कुमार सभी निवासी आजाद नगर, गजरौला जिला अमरोहा उत्तर-प्रदेश हैं।

101

मोबाइल रिचार्ज कराना पड़ गया भारी
आरोपियों के ऋषिकेश में होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि चारों महिलाएं के साथ मौजूद युवक एक दुकान पर अपनी पत्नी का मोबाइल रिचार्ज कराने गया था। पुलिस उस दुकान पर पहुंची और युवक की पत्नी का नंबर लेने के बाद उस पर फोन किया। फिर वहां से युवक का नंबर लिया और फोन सर्विलांस पर लगा दिया। जिसके कुछ ही देर बात पांचों को कार समेत दबोच लिया। कोतवाल ने बताया कि यहां वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों हिमाचल चले गए थे, लेकिन वहां ऐसी किसी घटना को अंजाम नहीं दे पाए, गजरौला लौटते वक्त पांचों पकड़े गए।

नगर अध्यक्ष विवेक तिवारी ने की घोषणा

शिवम टुटेजा महामंत्री, शिवम अग्रवाल को बनाया कोषाध्यक्ष
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की कार्यकारिणी का विस्तार
ऋषिकेश।
युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष विवेक तिवारी ने कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें राधे साहनी, रजत भोला, अभिषेक शर्मा, सौरभ कालरा, विशाल लूथरा को उपाध्यक्ष, शिवम टुटेजा को महामंत्री, मयंक भाटिया, अजय कटारिया, सागर वाधवा, योगेश ध्यानी, अभिषेक कुकरेजा को मंत्री, शिवम अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, गौरव अरोड़ा, मनप्रीत सिंह, जगमीत सिंह, शिवमोहन को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, कृष्ण सिंघल, जिलाध्यक्ष हरगोपाल अग्रवाल, व्यापार सभा अध्यक्ष नवल कपूर, संयुक्त महामंत्री ललितमोहन मिश्रा, पवन शर्मा, प्रदीप गुप्ता, हर्षित गुप्ता, मदनमोहन शर्मा, मोतीराम टुटेजा, नारायण कक्कड़, मनीष मिश्रा, सन्नी बजाज, शिवम शर्मा, अजय धीमान, राजू, प्रतीक आदि उपस्थित रहे।
103

भूमिधरी के अधिकार की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन

विस्थापितों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम हरीश रावत को भेजा ज्ञापन
ऋषिकेश।
सोमवार को विस्थापित समन्वय विकास समिति के बैनर तले सैकड़ों टिहरी बांध प्रभावित जुलूस के रूप में तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक तहसील का घेराव जारी रखा। समिति अध्यक्ष हरि सिंह भण्डारी ने कहा कि 16 साल बीतने के बाद भी विस्थापित परिवारों को भूमिधरी का अधिकार नहीं मिल पाया है।

102

टिहरी बांध के लिए 12 ग्राम सभाओं के तीन हजार परिवारों को वर्ष 2000 में पशुलोक में बसाया गया था। बताया कि लंबे समय तक मांग पूरी न होने के बाद वे बीती 25 जुलाई से सामुदायिक भवन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। लेकिन सरकार अब भी उनकी सुध नहीं ले रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में बसाए परिवारों को जल्द भूमिधरी का अधिकार नहीं दिया तो आंदोलन उग्र कर दिया जाएगा। मौके पर मौजूद एसडीएम कुश्म चौहान के माध्यम से प्रदर्शनकारियों ने सीएम हरीश रावत को ज्ञापन भी भेजा। इस मौके पर बेताल खरोला, सब्बल सिंह राणा, करण सिंह रावत, उमाकांता बिज्लवाण, यशपाल सिंह, प्रताप सिंह राणा, सुरेन्द्र सिंह राणा, लक्ष्मण सिंह चौहान, विजयपाल, जगदंबा सेमवाल, कुशला राणा, मतादेवी पंवार, देवेश्वरी देवी, नीलम नौटियाल, लक्ष्मी खण्डूडी, सीता नौटियाल, लज्जा देवी, इंदु बहुगुणा, विमला देवी पंवार, पार्वती बुटोला, पार्वती नेगी, मंसूरी राणा, रोशनी बडियार, शकुंतला राणा, सरोजनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

पर्यटन मंत्री ने दी, खुली चुनौती

मैं टिहरी से चुनाव लडूंगा, जिसे लड़ना है लड़े : धनै
पर्यटन मंत्री ने कहा, कांग्रेस को विकास के नाम समर्थन दिया
दिनेश धनै ने कांग्रेस के बैनर से चुनाव लड़ने से किया इनकार

ऋषिकेश।
पीडीएफ कोटे से कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने टिहरी विधानसभा से चुनाव लड़ने को लेकर एक बार फिर अपना रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने तल्ख लहजे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का नाम लिए बिना ही कहा कि जिसे लड़ना है वह लड़े, मुझे तो टिहरी से ही चुनाव लड़ना है। यह जनता तय करेगी कि जीत और हार किसकी होगी।
ऋषिकेश प्रेस क्लब में रविवार को एक गढ़वाली एलबम का लोकार्पण करने के बाद कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुझे तो चुनाव लड़ना है, मेरी सीट टिहरी विधानसभा है। उन्होंने प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती दी कि जिसे चुनाव लड़ना है, वह मैदान में आए। वह कांग्रेस के बैनर से चुनाव नही लड़ेंगे। धनै ने कहा कि पीडीएफ ने कांग्रेस सरकार को विकास के नाम पर समर्थन दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ ही सीटें हैं, जिसके कारण विवाद की स्थिति बन रही है। भय के कारण पीडीएफ का विरोध किया जा रहा है।

104

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के राजनीतिक हालत के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। उनके इस बयान को पीडीएफ अध्यक्ष मंत्री प्रसाद नैथानी और कांग्रेस प्रभारी अंबिका सोनी की दिल्ली में होने वाली मुलाकात से भी जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि पीडीएफ नेताओं का कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। टिहरी सीट से 2012 में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश धनै ने हराया था, तब से दोनों के संबंध सामान्य नहीं हैं।