वायरल पीड़ित के साथ फेल हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा

स्कूल कर रहे परीक्षा के विशेष इंतजाम

ऋषिकेश।
नगर में वायरल, चिकनगुनिया और डेंगू का कहर जारी है। ऐसे में स्कूल के छात्र भी इन बीमारियों से अछूते नही रहे। कई छात्रों की अद्र्ध वार्षिक परीक्षा छूटी तो कई छात्र बीमार अवस्था में ही परीक्षा देने पहुंचे। बीमार छात्र का परीक्षा परिणाम अनुकूल नही रहा। नगर में दो दर्जन से अधिक प्राइवेट स्कूल है। जिनमें से सीबीएसई स्कूल अब इन छात्रों को राहत देने की तैयारी कर रहे है।
श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र जोशी ने बताया कि अद्र्ध वार्षिक परीक्षाएं सितम्बर में हो चुकी है। लेकिन वायरल व चिकनगुनिया के चपेट में आने से कई छात्र परीक्षा नही दे पाये। कई छात्र बीमारी में ही परीक्षा में शामिल हुए लेकिन उत्तीर्ण नही हो पाये है। ऐसे में सीबीएसई के नियम के अन्र्तगत इन छात्रों की दोबारा से परीक्षा कराई जायेगी।

112

एसबीएम के प्रधानाचार्य ने बताया कि 10 अक्तूबर के बाद ऐसे छात्रों की परीक्षा कराने की विशेष व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने कहाकि फेल छात्रों को भी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड फेल और परीक्षा ड्राप करने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने का एक मौका और देता है।

युवक ने रामझूला पुल से लगाई गंगा में छलांग

ऋषिकेश।
पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह 9 बजे रामझूला पुल पर एक युवक पहले तो कुछ देर टहलता रहा। उसके बाद उसने अचानक से गंगा में जयमाता दी बोलकर गंगा में छलांग लगा दी। पुल पर चल रहे पर्यटक घटना को देख सकते में आ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने युवक को गंगा में तलाशने के प्रयास किए। करीब 5 घंटे तक चले रेस्क्यू में युवक का कुछ पता नहीं लग पाया। पुलिस ने घटना स्थल के पास निरीक्षण भी किया। लेकिन कुछ नहीं मिल पाया। जिससे युवक के बारे में व घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई। थाना प्रभारी मुनिकीरेती सीएस बिष्ट ने बताया कि रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है। जबकि मौके से भी कुछ नहीं मिला। पुलिस मंगलवार को फिर से रेस्क्यू चलाएगी।

111

वन्यजीव अधिनियम के तहत तीन साल का कारावास

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनाया गया फैसला

ऋषिकेश।
वन्यजीव अधिनियम के तहत एक आरोपी को तीन साल का कारावास एवं 40 हजार रूपए का अर्थदंड दिया गया है। यह फैसला अपर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट रजनी शुक्ला की अदालत में सुनाया गया। आरोपी हरिद्वार बाईपास पर गुलदार की खाल की तस्करी के दौरान पकड़ा गया था।
मामला अपर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट रजनी शुक्ला की अदालत में विचाराधीन चल रहा था। सोमवार को मामले में फैसला सुना दिया गया। मामला 22 फरवरी 2016 का है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति गुलदार की खाल को किसी नेपाल के युवक को बेचने नटराज चौक के पास खड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हरिद्वार बाईपास मार्ग के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े एक युवक को दबोच लिया। जिसे थाने ले आए। युवक के पास एक बैग मिला। तलाशी लिए जाने पर बैग से गुलदार की खाल बरामद कर ली गई। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान टिकेंद्र ऊर्फ टिक्का पुत्र जगत सिंह निवासी क्यूंठा, थाना मायापुर जिला चमोली बताई। आरोपी नटराज चौक के पास नेपाल के एक युवक को खाल बेचने वाला था। पुलिस ने आरोपी को 51 वन्यजीव अधीनियम के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। तब से लेकर यह मामला अपर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट रजनी शुक्ला की अदालत में विचाराधीन चलता रहा।

110

सोमवार को न्यायालय ने फैसला सुनाया। आरोपी को तीन साल का कारावास एवं 40 हजार का अर्थदंड दिया गया। अर्थदंड न देने पर एक माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा।

वाणिज्यकर कर्मियों ने कार्यालय में की तालाबंदी

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 11 दिनों से हड़ताल पर है कर्मचारी

ऋषिकेश।
ग्यारह दिनों से हड़ताल पर बैठे वाणिज्यकर कर्मचारियों ने मांगें न मानने पर आंदोलन को तेज कर दिया है। सोमवार को उन्होंने कार्यालय में तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया। इससे कार्यालय में काम कराने आए व्यापारी बैरंग लौटे।
उत्तराखण्ड वाणिज्यकर मिनिस्टीरियल स्टॉफ एसोसिएशन के आह्मन पर कर्मचारियों ने सोमवार सुबह 11 बजे कार्यालय में तालाबंदी की। विभागीय अधिकारियों को उन्होंने दफ्तर खाली कर आंदोलन में सहयोग की अपील की। इसके बाद उन्होंने कार्यालय के सभी कमरों में तालाबंदी की। मुख्य गेट पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 11 दिनों से हड़ताल पर बैठे है। सोमवार को तालाबंदी होने से कार्यालय में जरूरी कार्य नहीं हो पाए।

109

तालाबंदी करने में शाखा अध्यक्ष बलवंत सिंह राणा, शाखा मंत्री राजेश अधिकारी, पुष्पा जोशी, लोकेश कुमार, विनिता राणा, मीनू झिंक्वाण, स्वामी राम, राहुल बिष्ट, सुशील मनवाल, भूपेन्द्र भंडारी, उमा दत्त जुगरान, संजय सिंह, सुखदेव सिंह, हरीश राणा सहित अन्य शामिल हुए।

रोडवेज में बीस ड्राइवरों का टोटा

ऋषिकेश।
रोडवेज डिपो में ड्राइवर का टोटा बना है। बीस ड्राइवर कम होने से लोकल रूटों पर चलने वाली बसें बंद पड़ी है। इससे हररोज निगम को एक लाख रुपए राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं लोकल रूटों पर चलने वाली सवारियां परेशान है।

108

ऋषिकेश रोडवेज डिपो में बीस ड्राइवरों के पद खाली होने से दस बसों का संचालन ठप है। सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, छुटमलपुर सहित अन्य रूटों पर सवारियों की भीड़ को देखते हुए जितनी बसें चलनी चाहिए थी। वह बसें नहीं चल पा रही है। ऐसे में इन रूटों पर चलने वाली सवारियां बहुत परेशान है। बसों के न चलने से जहां यात्री परेशान है वहीं रोडवेज को भी हररोज एक लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। एआरएम नेतराम गौतम ने कहा आठ नई बसें भी डिपो को मिल गई है। ड्राइवरों के न होने के कारण संचालन नहीं हो पा रहा है। इन सभी स्थितियों से मुख्यालय को अवगत कराया जा चुका है।

प्रचार-प्रसार के अभाव में फीका रहा बहुउेशीय शिविर

ऋषिकेश।
सोमवार को नगर पालिका ऋषिकेश के इन्द्रमणी बडोनी सभागार में आयोजित एकदिवसीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया था। शासन के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने पेंशनधारकों के आधार कार्ड बनवाने और लिंक कराने के मुख्य उद्देश्य को लेकर शिविर का आयोजन किया। शिविर में पहले तो अधिकारी ही समय से नही पहुंचे, फिर अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सिर्फ खानापूर्ति ही करते नजर आये। इस दौरान विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल भी शिविर में पहुंचे। उन्होंने समय पर अधिकारियों के न पहुंचने और शिविर का समुचित प्रचार-प्रसार नही करने पर नाराजी जताई। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार भी लगाई।

107

सहायक समाज कल्याण अधिकारी जीत सिंह रावत ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर में 11 विकलांग लोगों की जांच की और प्रमाण पत्र बनाये। 20 नए पेंशनधारक जिनके आधार कार्ड नही थे, बनाये गये और 14 पेंशन धारकों ने आधार कार्ड जमा कराया। गौरतलब है कि पेंशन धारकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके चलते समाज कल्याण विभाग शिविर का आयोजन कर रहा है। शिविर के समापन पर 18 विकलांग, 41 वृद्धा व एक विधवा पेंशन के फॉर्म ही जमा हो पाये। विभाग की ओर से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

बंदर के हमले से महिला घायल

छत पर कपड़े सुखाने गई थी महिला

ऋषिकेश।
आदर्शग्राम में छत पर कपड़े सुखाने गई एक महिला पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई। महिला का उपचार सरकारी अस्पताल में करवाया गया। उधर, स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बंदरों के रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश करने की रोकथाम की मांग की है।

106

सोमवार को आदर्शग्राम गली न.13 निवासी विमला देवी (30) पत्नी राजेंद्र बिष्ट सुबह के समय छत पर कपड़े सुखाने गई हुई थी। इस बीच एक बंदर कपड़े खींचने लगा। महिला ने शोर मचाया तो बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बंदरों को हल्ला मचाकर भगा दिया। स्थानीय निवासी गुड्डी कलूड़ा, हंसराम सेमवाल, दलबीर कलूड़ा, कुलदीप रांगड़, नत्थी खरोला, धनी पंवार आदि का कहना है कि वन विभाग से कई बार बंदरों को रिहायशी क्षेत्र में आने पर रोकथाम लगाने के लिए कहा गया। लेकिन विभाग समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे आए दिन बंदर लोगों पर हमला कर उन्हें चोटिल कर रहे हैं। उधर, वन रेंजर गंगा सागर नौटियाल का कहना है कि बंदरों को रिहायशी क्षेत्र में रोकथाम लगाने के तत्काल प्रयास किए जाएंगे।

शहर में नहीं जली 200 स्ट्रीट लाइटें

नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है तीन लाइनमैन

ऋषिकेश।
शहर में स्ट्रीट लाइटें को ठीक करने का जिम्मा नगर पालिका के तीन लाइनमैन पर है। सोमवार से तीनों लाइनमैन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि वर्ष 1984 से पालिका में कार्यरत है। लेकिन अभी तक नियमितिकरण नहीं हो पाया है। इससे जीवन यापन में दिक्कतें आ रही है। उन्होंने कहा कि मुनिकीरेती व हल्द्वानी नगर निगम की भांति हमें भी कुशल कर्मचारी की भांति मानदेय दिया जाए। लाइनमैन शंभू प्रसाद कोठारी ने बताया कि जबतक उनकी मांगों को नहीं माना जाता वे काम पर नहीं लौटेंगे। हड़ताल पर रहने वालों में आशाराम भट्ट व शंभू प्रसाद भट्ट थे।

105

उधर, सभासद विकास तेवतिया ने आवास विकास क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट ठीक न होने की शिकायत की है। सभासद ने लाइनमैनों को नियमित करने की मांग की है।

शिवपुरी के पास खाई में गिरा स्कूटर, एक की मौत

स्कूटर में एक पैर फंसने से नहीं कूद पाए, परिजनों में शोक

ऋषिकेश।
रविवार देर रात शिवपुरी के पास स्कूटर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक बुजर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात सूरज सिंह चौहान (75) निवासी ग्राम सिलकणी गूलर (दोगी पट्टी) अपने रिश्तेदार भंवर सिंह निवासी चौदहबीघा के साथ स्कूटर से गूलर की ओर निकले।
लेकिन, इस बीच शिवपुरी के पास अचानक स्कूटर अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरा। भंवर सिंह तो छलांग लगाकर बच निकले, लेकिन सूरज सिंह का पैर स्कूटर में फंस जाने के कारण वह स्कूटर समेत सीधे खाई में गिर गए।

103

इस दर्दनाक हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातम है। परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं लग रहे हैं। वहीं, शिवपुरी चौकी इंचार्ज राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

पहले दिन एसबीएम इंटर कॉलेज का दबदबा

ऋषिकेश।
दो दिनी खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन श्री भरत मंदिर (एसबीएम) इंटर कॉलेज का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता में हरिचंद कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भाग ले रहे हैं।

103

सोमवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा और पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने किया। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कैप्टन गोविंद सिंह रावत की अगुवाई में एनसीसी कैडटों ने मार्चपास्ट किया। प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर वर्ग की 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में एसबीएम इंटर कॉलेज के छात्रों ने बाजी मारी। सीनियर वर्ग में 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और गोला फेंक (बालक वर्ग) में भी एसबीएम इंटर कॉलेज अव्वल रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, सुनील थपलियाल, वरुण शर्मा, वत्सल शर्मा, पूनम शर्मा, रंजिता शर्मा, रघुवंशी, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, विकास नेगी, नागेंद्र राजपूत, रामकृपाल गौतम, डीपी रतूड़ी, इंद्र कुमार गोदवानी, मदनमोहन शर्मा, सुखदेव कंडवाल, शालिनी कपूर, सरोजनी भट्ट, रमेश बुटोला, रंजन अंथवाल मौजूद रहे।

104