स्कूल के पेड़ में गिरी आकाशीय बिजली

बाल-बाल बचे स्कूली छात्र
ऋषिकेश।
राजेन्द्र शाह राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज रानीपोखरी के प्रांगण में स्थित पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गयी। गनीमत रही कि पेड़ के आस-पास कोई स्कूली छात्र मौजूद नही था। बताया जा रहा कि आस-पास स्थित कई घरों के बिजली उपकरण फुंक गये है।

107

मंगलवार को राजेन्द्र शाह राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज रानीपोखरी में सुबह 11.30 बजे तेज धमाका हुआ, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। स्कूल परिसर में स्थित सिल्वर ओक के पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से लोग दहशत में आ गये। गनीमत रही कि उस समय पेड़ के आस-पास कोई मौजूद नही था। सभी स्कूली छात्र क्लासरुम में रहे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

107a

भाजपा जिला मंत्री सुबोध जायसवाल ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल छात्र व इमारत को कोई नुकसान नही पहुंचा है। लेकिन आस-पास रह रहे आठ परिवारों के घर में बिजली उपकरण फूंक गये है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ की टहनियों के चिधड़े उड़ गये।

बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे दंपति की दुर्घटना

छिदरवाला तीन पानी के पास दो स्कूटियों की भिड़ंत

ऋषिकेश।
बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे स्कूटी सवार दंपति छिदरवाला तीन पानी के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गए। जिन्हें सीआरसी 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि पुरूष का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की दोपहर करनपुर, डालनवाला देहरादून निवासी एलएन छिब्बर (59) अपनी पत्नी शीला (55) के साथ स्कूटी पर सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे। इस बीच छिदरवाला तीन पानी के समीप सामने से आ रही एक स्कूटी से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे दौरान पुरूष स्कूटी सहित सड़क किनारे गिर गया। लेकिन महिला छिटककर बीच सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से महिला का दाहिना पांव बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना पर घायलों को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि पुरूष का उपचार चल रहा है। कोतवाल वीसी गोसाईं ने बताया कि महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

106

11 नवंबर को थी बेटी की शादी
काल के आगे किसी का बस नहीं चलता। वह कब खुशियों को लील जाए इसके बारे में किसी को नहीं पता। एलएन छिब्बर के परिवार के साथ मंगलवार को यह सब हो गया। 11 नवंबर को बेटी एकता की शादी होनी थी। मंगलवार को वह अपनी बेटी के शादी के कार्ड बांटने हरिद्वार रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। इस बीच रास्ते में सड़क दुर्घटना हो गई और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। उन्हें इस घटना का विश्वास नहीं हो पा रहा है। कब खुशियां मातम में बदल गई यह वह देखकर भी नहीं समझ पा रहे हैं।

कांग्रेस फिर सत्ता पर काबिज होगी : सारस्वत

ऋषिकेश।
कांग्रेस भवन में नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम में यूपी परिसंपत्ति बंटवारा परिषद में सीएम सलाहकार विजय सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस फिर सत्ता पर काबिज होगी। स्वागत कार्यक्रम में दिल्ली कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉ. नरेश चौधरी, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, इंद्रप्रकाश अग्रवाल, विमला रावत, अनिता वशिष्ठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, वचन पोखरियाल, संजय गुप्ता, कमला प्रसाद भट्ट, जयेन्द्र रमोला, वीरेन्द्र सजवाण, अरविन्द जैन, शैलेन्द्र बिष्ट, शिवप्रसाद भट्ट, सरोज देवराड़ी, राव शहीद अहमद, सीताराम, अनिल रावत, सतेन्द्र पंवार, राकेश मियां, किशोर गौड़, प्रदीप जैन, मनीष शर्मा, विजय नैथानी, सावित्री देवी, अक्षत गोयल, सहदेव राठौर, नंद किशोर जाटव आदि उपस्थित थे।

105

राशनकार्ड की यूनिट का भी दर्ज होगा आधार नंबर

अक्तूबर माह के अंत तक सभी को आधार जमा कराना अनिवार्य
राशन विक्रेता और पूर्ति कार्यालय, दोनों में से कहीं भी जमा करा सकते है उपभोक्ता

ऋषिकेश।
राशन कार्ड उपभोक्ता को अब हर यूनिट का आधार नंबर राशन कार्ड से लिंक कराना होगा। इस बाबत भारत सरकार के आदेश के तहत उत्तराखंड शासन ने सभी पूर्ति कार्यालयों को निर्देश दिये है।
मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक पुष्पा बिष्ट ने बताया कि राशन कार्ड उपभोक्ता अक्तूबर माह के अंत तक सभी यूनिट का आधार नंबर विभाग के पास जमा कराना सुनिश्चित करे। बताया कि भारत सरकार के आदेश के तहत शासन ने सभी यूनिट के आधार नंबर राशन कार्ड से लिंक कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने राशन विक्रेता और पूर्ति कार्यालय, दोनों में से कहीं भी सुविधानुसार उपभोक्ताओं को आधार नंबर जमा कराने को कहा है।

104

गौरतलब है कि अभी कुछ माह पहले राशन कार्ड के नवीनीकरण हुए थे। उस दौरान राशन कार्ड के मुखिया का आधार नंबर अनिवार्य रुप से लिया गया था। लेकिन अब नए सिरे से निर्देश मिलने के बाद विभाग फिर से कसरत कर रहा है।

डोईवाला ब्लॉक प्रमुख की कांग्रेस में वापसी

ऋषिकेश।
चुनाव नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस में जनप्रतिनिधियों को अपने पाले में खींचने का सिलसिला तेज हो गया है। एक अक्तूबर को भाजपा में शामिल डोईवाला ब्लॉक प्रमुख बीना देवी ने मंगलवार को तीसरे दिन ही कांग्रेस में वापसी कर ली है। ऋषिकेश प्रेस क्लब में मंगलवार को प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने भाजपा पर कांग्रेस के सक्रिय नेताओं को तोड़ने का आरोप लगाया।
पत्रकारों से बातचीत में खरोला ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के सक्रिय नेताओं को तोड़ने के काम में लगी हुई है। आरोप लगाया कि पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक डोईवाला ब्लॉक प्रमुख बीना देवी, वीरपुर के ग्राम प्रधान रविंद्र कश्यप और लीला सिंह को विकास कार्यों के संबंध में देहरादून ले गए, लेकिन वहां कुछ और ही नजर आया। चर्चा करने के बाद जब जनप्रतिनिधि घर लौटे तो भाजपा ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराने का दावा कर दिया। राजपाल खरोला ने दावा किया कि ब्लॉक प्रमुख और सभी प्रधान कांग्रेस के साथ हैं। प्रेस वार्ता में प्रधान अनिता असवाल, सरोप सिंह पुंडीर, शाकुंबरी बिष्ट, रुकम पंवार, सरिता रतूड़ी, शोभा रावत, उदेना नेगी, लक्ष्मी रावत, सरोजनी थपलियाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु सेमवाल आदि उपस्थित थे।

103

प्रभु तुम भवसागर पार कराना, मैं सरयू पार कराऊं

श्रीराम और केवट लीला के दृश्य में भक्ति की बहार बही

ऋषिकेश।
रामलीला प्रागंण में छठें दिन केवट लीला में दिखाया गया कि श्रीराम को सरयू पार करने के लिए केवट से मदद मांगनी पड़ी। केवट ने उनसे आग्रह किया कि प्रभु मैं आपको नदी पार कराता हूं, आप मुझे भवसागर पार करा देना। श्रीराम द्वारा नदी पार कराने की उतराई माता सीता की अगूंठी देने पर केवट ने लेने से मना कर दिया। लेकिन अमानत के तौर पर रखने को कहकर श्रीराम ने वापसी के समय देने को कहा तो केवट मान गया। केवट की भूमिका में गुरुदेव हुकमचंद ने सशक्त अभिनय किया।

101

सुमंत के अयोध्या लौटने पर राजा दशरथ को जब पता चला कि श्रीराम, सीता व लक्ष्मण नही लौटे, तो पुत्र वियोग में उन्होंने प्राण त्याग दिये। पूरी अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई। भरत व शत्रुघ्न को ननिहाल से बुलाया गया। दासी मंथरा के कहने पर कैकयी के द्वारा श्रीराम को वनवास सुनकर भरत विचलित हो गये। पिता के प्राण त्यागने पर उन्होंने भी वनवासी वस्त्र धारण किये और श्रीराम को लेने के लिए वन की ओर चल दिये।

102

चित्रकूट में भरत विलाप के दृश्य में भरत द्वारा श्रीराम से अयोध्या लौटने का आग्रह किया गया और पिता का समाचार दिया। पिता के वचनों के पालन को श्रीराम ने अयोध्या लौटने से इंकार किया। जिसपर भरत ने उनकी खड़ाऊं को राजगद्दी मानते हुए राजकाज चलाने की जानकारी दी। दो भाईयों के अटूट प्रेम के दृश्य का मंचन देख कई श्रद्धालुओं की आंखें भर आयी।
इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष विनोद पाल, महामंत्री हरीश तिवाड़ी, सतीश पाल, दीपक जोशी, राकेश पारछा, राजेश साहनी, हरीशचंद्र राही, अशोक मौर्य, प्रशांत पाल, नितीश पाल, पप्पू पाल, राजू कुशवाहा, संजय शर्मा, ललित शर्मा, अनिल धीमान, भारतेन्द्र शंकर पाण्डेय, सुशील, सुभाष पाल, मनोज गर्ग आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने नगर की टीम बनाई

अमरदीप बने अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष

ऋषिकेश।
व्यापारसभा भवन में कांग्रेसियों ने कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग परवादून अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में कार्यकारिणी बनाई जा रही है। पार्टी हित में कांग्रेसियों को फिर सक्रिय किया जायेगा। नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष शिवमोहन मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य जनता को प्रदेश सरकार के विकास कार्य एवं नीतियों से अवगत कराना है। ताकि कांग्रेस मजबूत हो सके।

116

युकां के पूर्व प्रदेश महासचिव जयेन्द्र रमोला के संचालन में चले कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, सभासद अरविन्द जैन, प्रदेश संगठन सचिव विमला रावत, नगर अध्यक्ष मधु जोशी, चंदन सिंह पंवार,सरदार गुरमीत सिंह मिनोचा, गुरविन्दर सिंह, चन्द्रकांता जोशी, यज्ञव्रत शर्मा, हैप्पी गावडी, मनोहरलाल चावला, जगमीत सिंह, सहदेव राठौर, सौरभ नैथानी, गौरव राणा, राजेन्द्र गुप्ता, सुमित त्यागी, किरन शर्मा, श्रयांस जैन, इकबाल, असलम, नूआन अहमद, जगमीत सिंह, दीपक जैन, नितिश जैन, शहजाद आदि उपस्थित थे।

बैंक पर लगाया लापरवाही करने का आरोप

श्यामपुर।
श्यामपुर के ग्रामीणों ने पंजाब सिंध बैंक में प्रदर्शन किया। वह बैंक खाते से रूपये निकाले जाने से नाराज है। बीते दिनों किसान के खाते से साढ़े चार लाख रूपये उड़ा लिये थे। आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद बैंक प्रबंधन कार्रवाई नहीं कर रहा है।
सोमवार सुबह ग्रामीण किसान ऋषिपाल के समर्थन में श्यामपुर स्थित पंजाब सिंध बैंक पहुंचे। यहां उन्होंने बैंक के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बैंक की लापरवाही से ही किसान के खाते से साढे चार लाख की रकम निकली है। बैंक सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे रहा है। लेकिन दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी खाते में धनराशि नहीं आई है। उन्होंने बैंक कर्मचारियों को मामले में संलिप्त होने का आरोप भी लगाया है। किसान ऋषिपाल ने कहा कि नवंबर माह में उसकी बेटी की शादी है। उसकी शादी के लिए उसने धनराशि एकत्र कर खाते में जमा की थी। लेकिन अब उसके पास धन न होने से बेटी की शादी का संकट मंडरा रहा है। ग्रामीणों बैंक को चेतावनी दी है कि जल्द ही किसान की धनराशि उसके खाते में नहीं आ जाती वह उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में अमर सिंह, टेकचंद, विजेंद्र राठौर, मंजीत सिंह, ममता देवी, दर्शनी देवी, चिंता देवी, भग्गो देवी आदि शामिल रहे।

115

क्या है मामला
लक्कड़घाट निवासी किसान ऋषिपाल के खाते से पंजाब सिंध बैंक से अलग-अलग दिनों में साढे चार लाख की धनराशि निकल गई थी। पीड़ित की शिकायत पर बैंक वालों ने आश्वासन दिया था। लेकिन दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

चोरों ने लाखों की एलईडी व पंखे उड़ाए

ऋषिकेश।
लक्ष्मणझूला मार्ग पर देर रात चोरों ने इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान पर हाथ साफ कर दिया। चोर दुकान से लाखों की एलईडी व पंखे ले उड़े। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार नीरज सहरावत निवासी गंगानगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि लक्ष्मणझूला मार्ग चौदहबीघा चुंगी के समीप उसकी इलैक्ट्रानिक्स की दुकान है। रविवार की रात वह रोज की तरह का दुकान को बंद करके चले गये।

114

सोमवार सुबह करीब 4 बजे दुकान के पास रहने वाले एक युवक शहजाद का फोन आया कि उनके दुकान का शटर आधा खुला हुआ है। सूचना पर व्यापारी दुकान की ओर गया तो शटर आधा खुला मिला। शटर को खोलने के बाद जैसे ही उसने दुकान में प्रवेश किया उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि दुकान में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। जबकि दुकान से 12 एलईडी व चार सिलिंग फैन गायब हैं। जिनकी कीमत दो से ढाई लाख तक आंकी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर लिया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीओ चक्रधर अंथवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

एसपी देहात भी रखेगी शहर पर नजर

सीसीटीवी कैमरे कनेक्ट होंगे एसपी रूरल के मोबाइल से

ऋषिकेश।
अब क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे एसपी देहात के मोबाईल से कनेक्ट होंगे। जिससे पुलिस व अपराधिक तत्वों पर निगरानी रखने में आसानी मिल सकेगी। यही नहीं नये तरीके से नगर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में भी सहयोग मिलेगा।
नगर में लगे सीसीटीव कैमरे अब एसपी देहात के मोबाईल फोन से जुड़ने जा रहे हैं। जल्द ही सभी सीसीटीवी कैमरे एसपी के मोबाईल से कनेक्ट होंगे। इससे पुलिस अधिकारियों, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, अपराधिक तत्वों, ट्रैफिक व्यवस्था और तमाम ऐसी गतिविधियां की मॉनिटरिंग हो सकेगी।

113

एसपी देहात स्वेता चौबे का कहना है कि शहर के सीसीटीवी कैमरे मोबाइल से जुड़ने के बाद मॉनिटरिंग में आसानी हो जायेगी। इसके लिए ऐजेंसी से संपर्क किया जा रहा है। जिसका परिणाम दो चार दिन में मिल जाएगा। एजेंसी का कहना है कि यह प्लान सब इंन्टरनेटिंग पर आधारित है। बहरहाल इस मुहिम को धरातल पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।