कांग्रेस का भाजपा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन

धन-बल के दम पर जनप्रतिनिधियों को तोड़ने का आरोप

ऋषिकेश।
कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में एकत्र हुए। यहां उन्होंने विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि विधायक धन बल का प्रयोग कर जनप्रतिनिधियों को कांग्रेस से तोड़ने का काम कर रहे हैं। भाजपा का असली चेहरा यही है। पहले विधायकों को प्रलोभन देकर उन्हें कांग्रेस से तोड़ भाजपा में शामिल किया गया। अब विधायक जनप्रतिनिधियों को तोड़ने का काम कर रहे हैं। विधायक को क्षेत्र के विकास कार्यों से लेना देना नहीं है। इन दिनों सिर्फ उनका मकसद कांग्रेस के सक्रिय नेताओं, जनप्रतिनिधियों को तोड़ना है। जिससे पता लगता है कि भाजपा किस हद तक अपना स्तर गिरा सकती है।

101

प्रदर्शन करने वालों में सेवादल अध्यक्ष दीपक धमांदा, आईटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष एकांत गोयल, महिला कांग्रेस नगरअध्यक्ष मधु जोशी, नेता सभासद मनीष शर्मा, किरन शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, सोनू पांडे, अभिनव मलिक, लोकपाल कैंतुरा, मुकेश जाटव, सरोज देवराड़ी, जयपाल सिंह, जितेंद्र यादव, आशीष रतूड़ी, आशु नेगी, रेनू नेगी, संजय भट्ट आदि शामिल रहे।

शहर की आंतरिक सड़कें खस्ताहाल

पालिका नहीं करा पा रही सड़कों का मरम्मत कार्य

ऋषिकेश।
नगरपालिका क्षेत्र गंगानगर, गुल्हाटी प्लाट, गोविंद नगर, संयुक्त बस अड्डा, शांतिनगर आदि क्षेत्रों की आंतरिक सड़कें पिछले कई सालों से खस्ताहाल बनी हुई हैं। लोग सड़कों पर हिचकोले खाने को मजबूर हैं। यही नहीं रात्रि के समय सड़क पर बने गड्ढे लोगों को चोटिल कर रहे हैं। लेकिन पालिका प्रशासन समस्या की ओर ध्यान देने की जरूरत तक नहीं समझ रही। पिछले कई सालों से सड़कों का मरम्मत कार्य नहीं हो पाया है। लोगों की शिकायत के बावजूद भी पालिका सड़कों का मरम्मत कार्य नहीं कर पाया है। पालिका की हीलाहवाली का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

115

स्थानीय गोविंद सिंह, भरत सिंह, शरण सिंह पंवार, सोबन सिंह आदि का कहना है कि पालिका को समस्या के बाबत अवगत किया जा चुका है। लेकिन पालिका हर बार बजट का रोना आ रही है। समस्या से निजात नहीं मिली तो उग्र आंदोलन होगा।

डेंगू व टाइफाइड पीड़ित के बढ़ रहे मामले

ऋषिकेश।
मंगलवार को सरकारी अस्पताल की ओपीडी में 543 मरीजों ने पंजीकरण कराया। डेंगू और टाइफाइड के मरीज अधिक संख्या में रहे। 35 मरीजों में डेंगू की आशंका के चलते ब्लड की जांच की गई, जिसमें से दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। 62 मरीजों की टाइफाइड जांच करने के बाद आठ मरीज पीड़ित मिले। सरकारी अस्पताल में दो डेंगू पीड़ित मरीज पहले से ही भर्ती है।
डेंगू के नोडल अधिकारी व फिजिशियन डॉ. महेश सैनी ने बताया कि डेंगू मच्छर के संक्रमण से और टाइफाइड दूषित खाने-पीने से होता है। बताया कि मंगलवार को अधिकतर मरीज वायरल से पीड़ित मिले। सुबह शाम बुखार आने की शिकायत भी कई मरीज कर रहे थे। उन्होंने मरीजों को पानी उबालकर और हल्का भोजन के साथ तरल पदार्थो के अधिक सेवन करने की सलाह दी।

114

वहीं, मंगलवार को पैथोलॉजी विभाग में भी अधिक भीड़ रही। चिकित्सक की सलाह पर ब्लड जांच कराने को लेकर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। नगर संक्रामक रोग नियंत्रक एसएस यादव ने बताया कि मंगलवार को ब्लड जांच के बाद दो मरीजों में डेंगू पॉजीटिव मिला है। बुधवार को मरीज से संपर्क किया जायेगा।

फरियादी नही दिखा रहे तहसील दिवस में रुचि

ऋषिकेश।
मंगलवार को तहसील दिवस में नगर पालिका ऋषिकेश के तीन, कोतवाली के तीन, तहसील के तीन, पीडब्ल्यूडी के दो, लेखाधिकारी कार्यालय देहरादून का एक, जल संस्थान के दो, पेयजल निगम का एक मामला फरियादियों ने पंजीकृत कराया। फरियादियों के कम पहुंचने से तहसील दिवस फीका रहा। इससे पहले भी तहसील दिवस में फरियादियों ने कम ही रुचि दिखाई है। तहसील दिवस में समस्या का समाधान समय से नही होने के चलते धीरे-धीरे फरियादी कम होने लगे है। मंगलवार को भी कई फरियादी इसकी चर्चा करते दिखे।

113

एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी ने पंजीकृत कुल 17 मामलों को संबधित विभागों में निस्तारण करने के निर्देश दिये। मौके पर तहसीलदार रेखा आर्य, सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप, अवर अभियंता जल संस्थान हिमांशु असवाल, गन्ना विभाग से गजेन्द्र सिंह, राजस्व विभाग से दर्शन सिंह व शंभुनाथ गांगुली, वन दरोगा सुरेन्द्र कुमार, जल संस्थान से मनोज कुमार, ग्राम विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह, सिंचाई विभाग से सीएम भटट आदि मौजूद थे।

नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है लाइनमैन

ऋषिकेश।
नगर पालिका ऋषिकेश में लाइनमैनों की हड़ताल का असर दिखने लगा है। हड़ताल के चलते स्ट्रीट लाईटें न जलने से कई मोहल्लों में अंधेरा छाने लगा है। नियमितिकरण की मांग को पालिका के लाइनमैन हड़ताल पर है।

105

नगर पालिका के लाइनमैन शंभू प्रसाद कोठारी, आशाराम भट्ट व शंभू प्रसाद भट्ट मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे। इससे नगर पालिका में हररोज आने वाली शिकायतों का निदान नहीं हो पाया। खराब स्ट्रीट लाइटों के ठीक न होने से लोग परेशान है। मंगलवार को ढाई सौ से अधिक खराब स्ट्रीट लाइटें ठीक नहीं हो पाई। जिन्हें ठीक करने का जिम्मा तीनों लाइनमैन के कंधे पर है। तीनों लाइनमैन का कहना है कि वर्ष 1984 से पालिका में कार्यरत है। लेकिन अभीतक नियमितिकरण नहीं हो पाया है।

परमार्थ निकेतन में स्वरोस्की वाटर स्कूल का उदघाटन

ऋषिकेश।
परमार्थ निकेतन में स्वरोस्की वाटर स्कूल का शुभारंभ हो गया। परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं। वह जल व स्वच्छता के लिए जागरूक रहें। शुभारंभ अवसर पर कैंबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह पंवार उपस्थित रहे।
मंगलवार को स्कूल के शुभारंभ अवसर पर स्वरोस्की विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक नृत्य, नाटिकाओं की प्रस्तुति दी। परमाध्यक्ष ने कहा कि जल व उसकी स्वच्छता को लेकर प्रत्येक मनुष्य को जागरूक होने की आवश्यकता है। आओ जल को बचाएं हम के नारे को लेकर बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता है। विद्यालय का शुभारंभ इसी उदेश्य से किया गया है। जिससे बच्चों में जल की स्वच्छता को लेकर विभिन्न तौर तरीकों को बताया जाएगा। शहर विकास एवं लघु सिंचाई मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं। अगर इनमें प्रकृति एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता आ गई तो विलक्षण परिवर्तन लाया जा सकता है। इस अवसर पर श्रीमती डोना, नरेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।

112

तो लोकल रूटों पर चलेंगी टीजीएमओसी की बसें

ऋषिकेश।
टीजीएमओसी ने लोकल रूटों पर बसों के संचालन की शासन से गुहार लगाई है। कंपनी ने लोकल रूटों पर परमिट देने की मांग की है। लोकल रूटों पर सेवाएं चलने से लोगों का राहत मिलेगी।
परिवहन कंपनी टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स कॉरपोरेशन ने छिद्दरवाला, श्यामपुर, रायवाला लोकल रूटों पर बसों के संचालन को लेकर नए परमिट की मांग की है। कॉरपोरेशन के सचिव हिम्मत सिंह रावत का कहना है कि सवारियों की डिमांड को देखते हुए शासन से परमिट जारी करने की मांग की गई है। अगर परमिट जारी होता है, तो लोकल रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा। बसों में ऑटो-विक्रम से किराया भी कम होगा। फिलहाल हरिद्वार जाने वाली बसें वाया चीला होकर जाती है। अगर वाया रायवाला का परमिट मिलता है तो इसका फायदा हजारों लोकल यात्रियों को होगा। उन्होंने कहा कि उनके पास प्रर्याप्त बसें है, जो नई रूटों पर भी चल सकती हैं।

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ओवर ऑल चैम्पियन

दो दिवसीय क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन

ऋषिकेश।
दो दिवसीय क्षेत्रीय क्रीड़ा के सीनियर वर्ग 200, 400 व 800 मीटर दौड़ में एसबीएम इंटर कॉलेज के इन्द्रजीत सिंह बालक वर्ग व मंजू गुप्ता बालिका वर्ग में विजेता रहे। 100, 200 व 400 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग बालिका में दीपिका रावत हरिचंद इंटर कॉलेज और बालक वर्ग में आंनद यादव एसबीएम इंटर कॉलेज विजेता रहे। सब जूनियर वर्ग में एसबीएम इंटर कॉलेज के सतेन्द्र गुप्ता विजेता रहे। प्रतियोगिता में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ओवर ऑल चैम्पियन बना।

111

समापन पर मुख्य अतिथि समाजसेवी शोभाराम रतूड़ी व खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई। मौके पर प्रधानाचार्य डीबीएस रावत, कै. गोबिन्द सिंह रावत, उषा रावत, विमला रावत, डीपी रतूड़ी, रघुवंश कुमार, पूनम शर्मा, रचना अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, विकास नेगी, नागेन्द्र राजपूत, सुनील थपलियाल, नवीन मैंदोला, सुखदेव कण्डवाल, धनंजय रांगड़, पूनम रावत, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत, राजीव शर्मा, हरि सिंह, रमेश बुटोला आदि मौजूद थे।

अनशनकारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

ऋषिकेश।
नरेन्द्रनगर के दोगी पट्टी क्षेत्र में सूरजकुंड-रानीताल पेयजल पंपिंग योजना पूरी करने की मांग को लेकर ग्रामीण अनशन पर बैठे है। उन्होंने मंगलवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
क्रमिक अनशन पर मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार सिंह पुण्डीर, पावकी देवी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र जेठूड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य महिपाल जेठूड़ी, कान्ति रावत बैठे। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से दोगी पट्टी के 30 हजार लोग पेयजल की समस्या को हल करने की मांग करते आ रहे है। लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते योजना अधर में लटकी हुई है। समर्थन में भीम सिंह चौहान, धर्म सिंह जेठूड़ी, अब्बल सिंह जेठूड़ी, बलबीर सिंह, मान सिंह , कर्ण सिंह, कीर्तन सिंह, गुड्डी देवी, सुमित्रा देवी, दशरथ सिंह बैठे।

110

ऑटो-विक्रम की हड़ताल से लोग बेहाल

नए परमिट जारी करने के विरोध में ऑटो-विक्रम वालों की हड़ताल

ऋषिकेश।
परिवहन विभाग की ओर से ऋषिकेश सेंटर और डोईवाला सेंटर के तहत ऑटो और विक्रम के नए परमिट जारी किए जा रहे हैं। बुधवार को देहरादून में इस संबंध में बैठक होनी है। बैठक में नए परमिट जारी होने के फैसले पर मुहर लगने का अंदेशा जताते हुए ऋषिकेश और डोईवाला के ऑटो-विक्रम संचालकों ने हड़ताल का ऐलान किया था। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार ऋषिकेश सेंटर के तहत शहर और देहात के रूटों पर विक्रम नहीं चले। वहीं शहर के अंदर बुकिंग पर चलने वाले ऑटो भी नहीं मिले। ऋषिकेश से रायवाला, डोईवाला, तपोवन और डोईवाला से छिद्दरवाला रूट पर करीब 16 सौ विक्रम और ऑटो संचालित होते हैं। इनमें रोजाना 30 से 35 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं। मंगलवार को सभी रूटों पर विक्रम और ऑटो सेवाएं ठप रहीं। लोगों ने अपने निजी वाहनों या दूसरों से लिफ्ट लेकर सफर किया। कई बच्चे विक्रम नहीं चलने के कारण स्कूल नहीं जा सके, तो कई को दफ्तर या फैक्ट्री पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ी। स्कूली-कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स लिफ्ट लेते नजर आए। ऑटो-विक्रम यूनियन ऋषिकेश के अध्यक्ष संजय चौधरी और डोईवाला के अध्यक्ष प्रताप यादव ने कहा कि बुधवार सुबह से संचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन शासन नए परमिट जारी करता है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

108

रोडवेज की बसों ने दी राहत
ऑटो-विक्रम की हड़ताल के चलते परिवहन निगम ने ऋषिकेश से हरिद्वार के बीच आधा दर्जन अतिरिक्त बसें चलाई। इससे श्यामपुर, आईडीपीएल, रायवाला आदि क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों को राहत मिली। हालांकि सुबह और शाम के समय बसों में भारी भीड़ से लोगों को दिक्कत भी झेलनी पड़ी।

109

हड़ताल से मरीजों की फजीहत
इन दिनों ऋषिकेश सरकारी अस्पताल और एम्स में इलाज को मरीज की भीड़ पहुंच रही है। ज्यादातर मरीज और तीमारदार ऑटो-विक्रम से ही अस्पताल पहुंचते हैं। मंगलवार को हड़ताल के कारण मरीज और उनके तीमारदारों को परेशानी उठानी पड़ी। देहरादून या अन्य देहात क्षेत्रों में आने वाले लोग एम्स के लिए नटराज चौक से विक्रम पकड़ते हैं। मंगलवार को विक्रम नहीं मिलने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कुछ लोगों को मजबूरी में टैक्सी या कैब बुक करनी पड़ी।