ऋषिकेश विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में श्यामपुर में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण से लेकर और सवारने तक का कार्य भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा अनेक जन उपयोगी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है।
पासी ने भारतीय जनता पार्टी के निर्माण और विकास की गाथा का उल्लेख करते हुए कहा है कि भाजपा आम जन समुदाय की पार्टी है, पार्टी किसी भी व्यक्ति को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा सकती है यहां लोकतंत्र का सम्मान होता है। उन्होंने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को लूटने का कार्य किया है।
पूर्व सांसद ने कहा कि उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड के निर्माण के कारण उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्रों में जहां लोगों के आवागमन में आसानी होगी वही यहां का पर्यटन भी बढ़ेगा मिलेगा जिसके कारण देश और दुनिया के लोग उत्तराखंड में धार्मिक एवं तीर्थाटन के दृष्टि से पहुंचेंगे जिसका लाभ उत्तराखंड के जनमानस को होगा।
बलराज पासी ने कहा कि एक समय था जब देहरादून से दिल्ली पहुंचने के लिए 10 घंटे लगते थे परंतु केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से ऐसे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा है जिसमें ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचा जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा है कि आज देश विकास के मापदंड की नई ऊंचाइयां छू रहा है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, अनेकों ऐसी योजनाएं संचालित की गई है जो जन कल्याण के लिए वरदान साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल बेदाग छवि के प्रत्याशी है। उन्होंने ऋषिकेश के विकास के क्षेत्र में अनेक मापदंड स्थापित किए हैं। ऋषिकेश का ग्रामीण क्षेत्र भी शहरी क्षेत्र के तर्ज पर विकसित हो रहा है ऐसे प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजना चाहिए ताकि ऋषिकेश का और अधिक गति से समग्र विकास हो सके।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार के सहयोग से ऋषिकेश के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर विधानसभा मे भेजें ताकि ऋषिकेश का और अधिक सामग्र गति से विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी के भूमाफिया चुनाव मैदान में हैं और दूसरी तरफ 15 सालों से ऋषिकेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वाले प्रत्याशी, निर्णय जनता को करना है। इस अवसर पर पार्टी के अनेक पदाधिकारियों ने अपने संबोधन मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान पोखरियाल, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, देवेंद्र नेगी, विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी, विधानसभा की सह प्रभारी पूनम चौधरी, संजय शास्त्री, जिला महामंत्री सुरेश कंडवाल, राजीव जैन, सरोज डिमरी, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, कमलेश उनियाल, नरेंद्र रावत, नरेंद्र ठाकुर, श्रवण कुमार, राम बहादुर छेत्री, चमन पोखरियाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने किया।