आवास विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पार्क में आज वार्षिकोत्सव एवम प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक अपर निदेशक एससीईआरटी डॉ. आर डी शर्मा, कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल और संभाग निरीक्षक गढ़वाल क्षेत्र नत्थीलाल बंगवाल तथा प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमे सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, गुजराती, पंजाबी, हिमाचली, कुमावनी, राजस्थानी, गढ़वाली, गढ़वाली जागर, योग, आसामी, अंग्रेजी देशभक्ति गीत, नेपाली नृत्य, कवाली, नाटक छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मनमोह लिया।
वहीं, कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत 2021- 22 की वरीयता सूची में आने वाले छात्र छात्राओ को स्मृति चिह्न व हाईस्कूल में 13 वे स्थान पर हरीश बिजल्वान को 10,000 रुपए व हर्षित बर्थवाल को 15वा स्थान इण्टर में लाने पर 9,000 रुपए एवम मुस्कान टंडन को हाईस्कूल में 24 वे स्थान में आने पर 8,000 रुपए के चौक दिए गए।
साथ ही स्व. रामचंद्र स्मृति पुरस्कार अशोक पांडे द्वारा 551 की नकद धनराशि हरीश बिजल्वान को दी गई। जो प्रत्येक वर्ष विद्यालय में हाईस्कूल में प्रथम आने पर दी जाती है।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों को बेच अलंकृत कर व स्मृति चिह्न देकर उनको सम्मनानित किया। कार्यक्रम में रमेश पोखरियाल निशंक ने पांच लाख शिशु मंदिर तथा पांच लाख विद्या मंदिर को देने की घोषणा की।
वहीं कार्यक्रम मे प्रेमचंद अग्रवाल ने पांच लाख विद्या मंदिर को अपनी विधायक निधि से देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमारे द्वारा लाई गई है उसके आधार पर हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मुख्य उद्देश्य एक ऐसी शिक्षा प्रणाली को तैयार करना है जो भारत के सभी बच्चों को लाभान्वित करे। इस का लक्ष्य भारत को एक वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों की नई गुणवत्ता को स्थापित करना आसान बनाना है जो वैश्विक मानकों के अनुरूप होगा।
कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आवास विकास का विद्या मंदिर अनेकों संस्कारों से युक्त है यहां की शिक्षा प्रणाली सदैव प्रशंसनीय रही है जिसके कारण प्रत्येक वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में छात्र-छात्राएं वरीयता सूची में अपना स्थान बनाते हैं, यहां के प्रधानाचार्य विद्यालय परिवार व प्रबंध समिति सदस्य बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष अनिल कुमार मित्तल, व्यवस्थापक सुशील अग्रवाल, नवल कपूर, रविन्द्र राणा, अशोक पासवान, पार्षद गुरविंद्र, पार्षद विपिन पंत, सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, रामगोपाल रतूड़ी, नरेंद्र खुराना, रीना पाटिल, सुहानी सेमवाल, पूनम अनेजा, नन्द किशोर भट्ट, हरिचरण, रजनी रावत, गुरुप्रसाद उनियाल, अनिता रयाल, दिनेश सती आदि उपस्थित रहे।