ऋषिकेश।
गुरुवार को भल्लाफार्म नम्बर 10 के दर्जनों लोग तहसील पहुंचे। उन्होंने लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही तहसीलदार रेखा आर्य को ज्ञापन सौंपा। बताया कि ग्रामसभा श्यामपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा भल्ला फॉर्म का मुख्य मार्ग वर्षों से बदहाल है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। कई बार आवागमन के दौरान स्कूली बच्चे और ग्रामीण चोटिल हो चुके हैं। मगर, हालात तब भी जस के तस बने हुए हैं।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया गया। यहां तक कि ग्रामीण कई बार आंदोलन तक कर चुके हैं। इसके बाद भी सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया। ग्रामीणों ने तहसीलदार से विभाग को सड़क के मेंटीनेंस के लिए अविलंब निर्देशित करने को कहा। कहा कि मार्ग जल्द ठीक नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर पैन्यूली, पंचायत सदस्य आशीष पंवार, अमरदेव उनियाल, एपीएस यादव, दिनेश चंद्र मलासी, सुरेंद्र सिंह रावत, सुभाष राठौर, संदीप उनियाल, दीपांशु गुसाईं, केएस बत्र्वाल, विनोद रावत, प्रवेश रावत, मुकेश बेलवाल, राजेश रावत, अनिल शर्मा, दीपक पंवार आदि शामिल थे।