भारत रत्न व पूर्व पीएम राजीव गांधी को कार्यकर्ताओं ने किया नमन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नरेंद्र नगर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

पार्टी के जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत, पूर्व पीएम व भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सभी कार्यकर्ता उन्हें नमन करते हैं।

उन्होंने कहा कि आज देश उनकी कमी को महसूस कर रहा है इस मौके पर जरूरतमंदों को दवाइयां, मास्क और सेनेटाइजर की किट बनाकर दी गई तथा दोगी पट्टी में इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तम असवाल, सभासद विनोद सकलानी, सभासद अजय रमोला, अनिल रावत, जयराम सेमवाल, नरेंद्र चैहान, सुजीत कुड़ियाला आदि शामिल रहे।