विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय का घेराव करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक रोक दिया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं से मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई।
रविवार की सुबह अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आप प्रभारी ऋषिकेश विधानसभा राजे सिंह नेगी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक के पांच वर्षों के कार्यकाल को लेकर उनके कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन के लिए निकले थे। कार्यक्रम की सूचना पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोयल घाटी से लेकर बैराज स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय तक जगह-जगह बेरोकेटिंग लगाकर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जैसे आप कार्यकर्ता सुबह करीब सवा ग्यारह बजे वीरभ्रद्र रोड़ पर पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने उन्हें बलपूर्वक रोक दिया। मौके पर पुलिस कर्मियों के साथ आप कार्यकर्ताओं की जबरदस्त नोकझोंक भी हुई। पुलिस प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद पार्टी कार्यकर्ता वापस लौट गए।
प्रदर्शनकारियों मे विधानसभा संगठनमंत्री दिनेश असवाल, सुनील दत्त सेमवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, मीडिया प्रभारी नरेंद्र सिंह, अजय रावत, हिमांशु नेगी, नीरज कशयप, पंकज गुसाईं, अश्वनी सिंह, चंद्रमोहन भट्ट, देवराज सिंह नेगी, कुलदीप राणा, गोविंद रावत, नरेंद्र सिंह, प्रभात झा, हिमांशु नेगी, कमलेश्वर जखमोला, जयेन्द्र प्रसाद, अंकित डबराल, गौरव दुबे, अश्वनी, दीपक कश्यप, मनमोहन नेगी, सत्येंद्र नेगी, अजय मिश्रा, खर्मबीर, ओम चौधरी, अजय ठाकुर, दिनेश क्षेत्री, रमेश यादव, मदन ठाकुर, राजीव कुमार, पुरुषोत्तम शाहू, शुभम कुकरेती, सौरव पुंडीर, शुभम देव, राहुल भंडारी, अमूल भाटी आदि शामिल रहे।