कबड्डी में नीलकंठ संकुल केन्द्र बना विजेता

यमकेश्वर ब्लाक के तीन दिवसीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधायक विजया बड़थ्वाल ने शुभारंभ किया
ऋषिकेश।
गुरुवार को लक्ष्मणझूला इंटर कालेज में यमकेश्वर ब्लाक के संकुल केन्द्रों की तीन दिवसीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक विजया बड़थ्वाल ने किया। सब जूनियर कबड्डी बालिका वर्ग में नीलकंठ संकुल ने बाजी मारी।108
संकुल केन्द्रों की क्रीड़ा प्रतियोगिता में दूसरी प्रतियोगिता खो.खो आयोजित हुई। खो.खो सब जूनियर वर्ग बालिका में दिउली विजेता रहा। इससे पूर्व विधायक विजया बड़थ्वाल, शोभाराम रतूड़ी, नवीन राणा, प्रदीप राणा, गुरुपाल बत्रा, बलदेव प्रसाद कुकरेती ने प्रतिभाग कर रहे छात्रों का परिचय प्राप्त किया। वक्ताओं ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल में भी ध्यान देना चाहिये। खेल शरीर के साथ मानसिक व बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए आवश्यक है।
प्रतियोगिता में 10 संकुल केंद्रो के 285 छात्र प्रतिभाग कर रहे है। निर्णायक मंडल में डीएस बिष्टए सुषमा बहुगुणा, देवेन्द्र नेगी, एमएल जोशी, महिपाल रावत, कुसुम चौधरी,संतोष राय शामिल रहे। मौके पर बलवीर रावत, एनपी कैंथोला, मेहरबान बिष्ट आदि मौजूद रहे। क्रीड़ा समन्वयक मुकेश असवाल ने बताया कि 9 व 10 सितम्बर को सेमीफाईनल व फाईनल के मुकाबले खेले जायेंगे।