गोपालदास की मां ने लगाया प्रशासन पर बेटे को गायब करने का आरोप

मेरे बेटे को प्रशासन ने गायब किया है, क्यों कि मेरा बेटा सच्चाई के लिए अनशन कर रहा है। जो कि प्रशासन को नागवर गुजर रहा है। यह बात संत गोपालदास की मां शकंुतला देवी ने बुधवार को त्रिवेणी घाट पर अनशन में बैठने के दौरान कही।

स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद की देह त्याग के बाद जिला पानीपत हरियाणा निवासी स्वामी गोपाल दास अनशन पर बैठ गए थे। इस बीच उन्हें एम्स ऋषिकेश, फिर पीजीआई चंडीगढ़ और उसके बाद एम्स दिल्ली रेफर किया गया। एक दिसंबर को एम्स दिल्ली से गोपाल दास को देहरादून स्थित दून अस्पताल भेजा गया था। यहां से वह उसी रोज रात अचानक गायब हो गए थे। तब से उनका कहीं पता नहीं चल रहा है।

अपने बेटे स्वामी गोपालदास का पता लगाने के लिए उनकी मां शकुंतला देवी पत्नी शमशेर सिंह मलिक बुधवार को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट तट पर अनशन पर बैठ गईं।

इस मामले में शासन-प्रशासन पर साजिश का आरोप लगाते हुए शकुंतला देवी ने कहा कि अपने बेटे गोपाल दास का पता लगाने के लिए अनशन पर बैठी है। इस मामले में वह देहरादून के जिलाधिकारी से भी मुलाकात करेंगी।