पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने खुरुड़ी पौराणिक बिस्सू महोत्सव में पहुंचकर कहा कि खुरुड़ी बिस्सू महोत्सव को राज्य स्तर के मेले में शामिल किया जाएगा। साथ ही खुरुड़ी डांडा को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने खुरुड़ी मेले के आयोजन के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
विकासशील युवा समिति खत विशायल द्वारा खुरुड़ी थात में आयोजित महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पर्यटन मंत्री ने कहा कि खुरुड़ी पौराणिक बिस्सू महोत्सव को राज्य स्तरीय मेले में शामिल करने व खुरुड़ी पर्यटन स्थल को विकसित करने की योजना बनाई गई है। विदेशों की तर्ज पर उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा।
जौनसार-बावर को महासू सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए सौ करोड़ रुपये भी मिल चुके हैं। पर्यटन मंत्री ने कहा कि वे संत हैं, जो कहते हैं करते भी हैं। उन्होंने रंगकर्मी नंदलाल भारती द्वारा लिखे नमन उत्तराखंड गीत की प्रशंसा भी की। साथ ही रीति रिवाज पर आधारित सांस्कृतिक लोक कला मंच की सीडी का विमोचन भी किया।